Google Pay Account Kaise Banaye- Google Pay ऑनलाइन पेमेंट के लिए बहुत ही भरोसेमंद प्लेटफार्म है ऐसा इसलिए है क्योंकि गूगल पर हमारा कई सालों से भरोसा बना हुआ है इस प्लेटफार्म का नाम Google Pay से पहले TEZ था जिसको बदलकर अब Google Pay रख दिया गया है। आज हम आपको Google Pay से जुड़ी सभी जानकारी को देंगे जिससे आप बेहद आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
Google Pay Account Kaise Banaye | Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाएं
इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Google Pay को सर्च करके इसे इंस्टॉल कर लेना है।
- अब आपको Google Pay के ऐप को ओपन करना है, और आपको अपना नंबर एंटर कर देना है यह करने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- नंबर के बाद आपको ईमेल डालनी होगी अगर आपके पास एक से ज्यादा ईमेल है तो आप ईमेल एक्सचेंज भी कर सकते हैं या अपनी दूसरी ईमेल को भी अटैच कर सकते हैं यह करने के बाद आपको Accept & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब बारी है आपको अपने नंबर को वेरीफाई करने की यह आप OTP के जरिए करेंगे आपका फोन नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको Google Pay ऐप पर डालकर वेरीफाई करना होगा।
- इतना करने के बाद आपका Google Pay का अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा इसके बाद आपको बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा।
Google Pay में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें
जब आप Google Pay में अपना अकाउंट बना लेते है उसके बाद आपको Add Bank Account का आप्शन देखने को मिल जायेगा। अगर किसी वजह से आपको ये ऑप्शन देखने को नही मिलता है तो आप Setting में जाए और Add Payment Method पर क्लिक करे फिर आप आसानी से बैंक अकाउंट को Google Pay में ऐड कर सकते है आइए जानते है इसका पूरा प्रोसेस –
- आपको Google Pay के डैशबोर्ड में Add Bank Account के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने बैंक लिस्ट खुलेगी , आपको अपने बैंक को चुन लेना है।
- अब आगे अगर आपके पास 2 सिम है तो आपसे पूछा जायेगा , जो भी सिम आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी हो उस नंबर को चुने।
- अब आगे आपको कुछ नही करना है अब google pay आगे का प्रोसेस खुद कर लेगा , आगे बैंक वेरीफाई करने के लिए मैसेज जायेगा जिस से Google Pay आपकी जानकारी को जान पाएगा।
- अब सारी प्रक्रिया के ही जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर लिखा आयेगा की आपका बैंक अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है, अब आप पैसे का लेन देन बिना किसी झंझट के कर सकते है।
और पड़े: HDFC Bank मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
Paytm History Delete Kaise Kare
Google Pay कैसे यूज़ करें
चलिए अब जानते है कि आखिर आप Google Pay का इस्तेमाल किस किस तरह से कर सकते है ये बात आपको पता होनी चाहिए , ताकि आप Google Pay का इस्तेमाल सही से कर पाए। आपको Google Pay में कई तरह के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। इसका मतलब है की आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकेंगे चलिए जानते है उन सभी ऑप्शन को –
- Scan Any QR Code – इस ऑप्शन की मदद से आप कही भी सिर्फ QR code को स्कैन करके बिना किसी टेंशन के पेमेंट कर सकते है, इस में आपको इस बात की चिंता नहीं करनी है की QR Code Phone pay का है या Paytm का। आप Google Pay का इस्तेमाल किसी भी QR को scan करने के लिए कर सकते है।
- Mobile Recharge – इस ऑप्शन से आप किसी भी मोबाइल फोन में कुछ सेकंड्स में ही रिचार्ज कर सकते है, आपको इस ऑप्शन को चुन कर जिस नंबर में रिचार्ज करना है उसे डालना है फिर आपको Operator को select करना है किसी एक प्लान को सिलेक्ट करना है और पे कर देना है।
- Self Transfer – ये ऑप्शन आपको तब मदद करेगा जब आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होंगे इस से आप अपने बैंक से पैसे दूसरे अकाउंट में भेज सकते है वो भी घर बैठे।
- Pay Bills – इस ऑप्शन की मदद से आप सभी तरह के बिल्स को भर सकते है ,जैसे की Post Paid , Electricity bill ,DTH , Google Pay Recharge आदि।
- Pay Contacts – इस से आपके फोन में जितने भी कॉन्टैक्ट गूगल पे का इस्तेमाल करते है उनको पैसे भेज सकते है।
- Pay UPI ID Or Number – इस से आप किसी को भी उसकी upi id डालकर पैसे भेज सकते है ये भी UPI की तरह ही काम करता है।
- Pay Phone Number – इस से आप किसी भी नंबर पर जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में ना भी हो उसे भी आसानी से सिर्फ नंबर की सहायता से पैसे भेज सकते
- Bank Transfer – इस ऑप्शन की मदद से आप किसी भी इंसान के बैंक अकाउंट में पैसे को भेज सकते है , भले ही वो इंसान Google Pay का इस्तेमाल करता हो या ना करता हो आप किसी भी खाते में आसानी से पैसे को भेज सकते है।
अंतिम शब्द
आजके इस आर्टिकल में हमने आपको Google Pay kaise istemal kare और Google Pay par account kaise banaye आदि से जुड़ी सारी जानकारी को बहुत डिटेल में बताया है अगर आप आज का आर्टिकल पूरा पढ़ते है तो आपको किसी अन्य आर्टिकल की सहायता लेने की कोई जरूरत नही पड़ेगी ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए हमारे साथ ऐसे ही बने रहे।
letrice walkush
davaughn tarrero