ATM Kho Jane Par Application कैसे लिखें हिंदी में 2024

क्या आपका एटीएम खो गया है? और आपको नहीं पता क्या करना है तो हम आपको बता दें एटीएम कार्ड के खो जाने पर आपको एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है आज हम ATM kho jane par application के बारे में ही आपको जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Atm card खोने पर क्या करे

  • अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है और आपको नहीं मिल रहा है तो आपको सबसे पहला काम तो यह करना है कि आपको अपने उसे एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना है जिसके लिए हम आपको तरीका नीचे बताएंगे। 
  • आपको अपने पास की बैंक शाखा में जाकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखना होगा।
  • जब आप एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखें तब आपको उसमें अपने एटीएम के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि आपका कार्ड नंबर और आपका बैंक अकाउंट नंबर आदि। ATM kho jane par application कैसे लिखेंगे वह हमने नीचे बताया है आप उसे तरह से एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते हैं।

Atm card को ब्लॉक करे

ध्यान दें अगर आपका एटीएम कार्ड खो चुका है तो आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना होगा ऐसा होने से यदि आपका एटीएम कार्ड किसी के पास पहुंच गया है तो वह उसका कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसा करने के लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में सूचना देनी होगी जिससे आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा और उससे कोई भी पैसे नहीं निकाल पाएगा।

नोट : अगर आप एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसे आप दो तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं। 

  • पहला तरीका यह है की आपको अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है और उनको इस बात की सूचना देनी है कि आपका एटीएम कार्ड खो गया है जिससे वह आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकें। 
बैंक नामहेल्पलाइन नंबर
State Bank of India (SBI)1800 1234 & 1800 2100
HDFC Bank1800 202 6161 / 1860 267 6161
ICICI Bank1800 1080
Punjab National Bank (PNB)1800 1800/1800 2021/1800 180 2222/1800 103 2222
Bank of Baroda (BoB)1800 5700
Axis Bank1 – 800 – 103- 5577
Canara Bank18001030
Union Bank of India1800-2222-44/1800-208-2244
Bank of India (BOI)1800 103 1906
IndusInd Bank022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 18602677777
Helpline Number Source: Jagran.com
  • दूसरा यह की आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना है और वहां आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आवेदन पत्र लिखकर अधिकारी के पास जमा करना है तभी आपका काम पूरा होगा। 

ATM kho jane par application कैसे लिखे

सेवा में, 

शाखा प्रबंधक महोदय 

शाखा का नाम लिखे

ब्रांच ( अपने गांव/ शहर का नाम लिखे)

विषय : एटीएम कार्ड का खो जाना।

महोदय जी, 

मेरा आपसे निवेदन है मैं (यहां अपना नाम लिखिए) आपकी बैंक का एक खाता धारक हूं, आपकी बैंक शाखा (यहां अब बैंक शाखा का नाम लिखे) मैं मेरा एक बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर यह है (यहां अकाउंट नंबर लिखें) और एटीएम कार्ड नंबर यह है (यहां अपना एटीएम कार्ड नंबर लिखें). महोदय मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा एटीएम कार्ड कहीं खो गया है मुझे इस बात का डर है कि कहीं उससे पैसे ना कट जाए इसी कारण आप मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दें। 

इसके साथ ही मेरा यह भी निवेदन है कि आप मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बाद मेरे लिए एक नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करे मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद! 

दिनांक…….

आपका नाम : 

खाता नम्बर :

फोन नम्बर :

पता : 

आपके हस्ताक्षर 

आपको इसी पैटर्न में ATM kho jane par application लिखनी है और उसे बैंक में जमा कर देना है ऐसा करने से कुछ ही समय बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

आवेदन पत्र लिखते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • आवेदन पत्र लिखते समय अपनी सभी जानकारी को सही प्रकार से भरे।
  • आपको आवेदन पत्र में अपने बैंक का नाम अपने खाता संख्या और साथ ही एटीएम कार्ड नंबर सही व साफ डाले।
  • जहां आपका एटीएम कार्ड खोया है और जब खोया है आपको उसे समय की तारीख और जगह को लिखना है। 
  • आवेदन पत्र में अपना फोन नंबर और अपने हस्ताक्षर जरूर करें।

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ATM kho jane par application के बारे में जानकारी दी है और आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो आप हमारे बताए हुए तरीके से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं और उसका दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे। अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में और किस तरह की बैंक रिलेटेड और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को Allow कर लीजिए।

Q: एटीएम कार्ड खो जाने पर ब्लॉक क्यों करना चाहिए ?

अगर आप एटीएम कार्ड खो जाने पर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक नहीं करेंगे तो कोई भी उसका दुरुपयोग कर सकेगा।

Q: एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे कराए?

अगर अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं या अपने बैंक में आवेदन पत्र लिखकर अधिकारी को दे सकते हैं।

Q: आप इतनी पत्र लिखते समय किस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें ?

आवेदन पत्र लिखते समय सबसे ज्यादा ध्यान इस बात करके कि आप अपने बैंक की जानकारी सही से भर रहे है या नही।

Q: क्या एटीएम कार्ड खो जाने पर हमें नया एटीएम मिलता है ?

जी हां आप इसका जिक्र अपनी एप्लीकेशन में कर सकते हैं जैसे आप कौन बहुत ही जल्दी नया एटीएम उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Rate this post

Leave a Comment