बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे : क्या आप घर बैठे बैंक की सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं बैंक ने अपनी ज्यादातर सेवाएं online कर दी हैं जिससे आप घर बैठे हैं पैसा transfer कर सकते हैं और अपने बैंक का balance check कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपना phone number अपने बैंक अकाउंट से attach करना होगा अगर आपको यह करने में problem आ रही है तो आज हम आपको  बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर attach करने के लिए application लिखने के बारे में सिखायेंगे जिससे आप बेहद ही आसानी से अपने phone number को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ सकते है।

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के फायदे

  • इसके जरिए आप आसानी से घर में रहकर ही अपने bank account में होने वाली सभी लेनदेन की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 
  • मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट में register करने से आप internal banking की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने से आप घर बैठे ही अपना bank balance चेक कर सकते हैं। 
  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर register होने से आप आसानी से घर में रहकर ही किसी दूसरे के account में पैसा भेज सकते हैं। 

एप्लीकेशन लिखते समय इन बातों पर ध्यान दें

  • आप अपनी एप्लीकेशन को black और blue pen से ही लिखें। 
  • आप application को लिखते समय documents के अनुसार ही डिटेल्स को दर्ज करे।
  • Application में फालतू की बातें ना लिखें। 
  • Application को लिखते समय किसी भी प्रकार की गलती ना करें। 
  • आप इस application में अपना bank account number जरूर डालें।

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लिकेशन

सेवा में, 

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी 

भारतीय स्टेट बैंक (यहां शाखा का नाम डालें) 

ब्रांच (यहां अपने गांव/शहर का नाम डालें)

विषय: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए पत्र

महोदय जी, 

महोदय मेरा निवेदन है कि मैं (यहां अपना नाम लिखिए) आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं. आपकी बैंक शाखा (यहां अपने बैंक की शाखा का नाम लिखें) में मेरा एक बचत खाता है और मेरा खाता नंबर (यहां अपना खाता नंबर लिखें) हैं। महोदय मेरा आपसे है निवेदन है कि मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर नहीं है जिसकी वजह से मैं बैंक के द्वारा दी सुविधाएं लेने में असमर्थ हूं और साथ ही मुझे मेरे बैंक ट्रांजैक्शन की भी जानकारी नहीं मिल रही है इसी कारण से मैं अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते में रजिस्टर करवाना चाहता हूं मेरा मोबाइल नंबर (यहां अपना मोबाइल नंबर लिखे) हैं मैं यह नंबर अपने बैंक खाते से लिंक करना चाहता हूं। 

मेरा आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरा मोबाइल नंबर मेरे बैंक अकाउंट में रजिस्टर करें मैं आपका आभारी रहूंगा। 

दिनांक……..

अपना नाम लिखें……..

अपना अकाउंट नंबर लिखें…….

अपना मोबाइल नंबर लिखें……..

अपना पता लिखें……..

अपने हस्ताक्षर करे……..

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप बैंक account में मोबाइल नंबर register करने के लिए application लिखने हैं तो इसके लिए आपको bank में कुछ जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे जो कुछ इस प्रकार हैं

  • बैंक पासबुक 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे के बारे में जानकारी दी है अगर आपको हमारी यदि हुई जानकारी पसंद आई है तो हमें जरूर बताएं और ऐसी भी और कई अन्य जानकारी के लिए जैसे बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?

बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की कोई भिन्न-भिन्न तरीके हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एप्लीकेशन के द्वारा नंबर को रजिस्टर करना सिखाया है इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

Q: बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

A: इसकी जानकारी हमने आपको आज के इस आर्टिकल में दी है तो हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Q: बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें ?

A: कम से कम गलती करने पर पूरा ध्यान दें।

Q: बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का क्या लाभ है ?

A: इसके साथ ही आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं वह किसी दूसरे के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment