Khata Transfer Karne Ke Liye Application – अगर आपका खाता किसी बैंक में है और आप अपने शहर से किसी दूसरी जगह ट्रांसफर हो रहे हैं तो आपको Bank से जुड़े कई सारे काम को करना होता है, ऐसे में आपको जरूरत पड़ती है अपने बैंक खाते को दूसरे शहर में Transfer करने की आपको अपने बैंक खाते को ट्रांसफर करने के लिए एक Application को लिखना होगा।
बहुत से लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती की खाते अकाउंट को दूसरी जगह transfer करने के लिए application को कैसे लिखा जाता है लेकिन अगर आप यहां आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह है हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपने बैंक खाते को आसानी से transfer कर सकते हैं।
बैंक खाते को ट्रांसफर करने से पहले आपको यह बात जानी होगी कि आखिर बैंक खाते को ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती ही क्यों है? चलिए जानते हैं इसको
Bank खाते को Transfer करने की जरूरत क्यों है ?
बैंक खाते को ट्रांसफर करने की जरूरत आपको कई तरह से पड़ सकती है जैसे की –
- अगर आपका Bank खाता किसी दूर Branch में है तो आप उसको अपने नजदीकी bank में Transfer करवा सकते हैं।
- अगर आप किसी एक शहर से दूसरे शहर में जा रहे हैं बसने के लिए तो आपको इस समय Account को Transfer करना पड़ेगा।
- अगर आपका बैंक खाता किसी छोटी branch में है और आप उससे ज्यादा amount का लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं तो आप उसको आसानी से एक बड़ी branch में transfer करवा सकते हैं।
Bank खाता ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन की कुछ जरूरी बातें –
अगर आप अपने bank खाते को एक जगह से दूसरी जगह transfer करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए application लिखनी होगी और आपको उसे application में इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा।
- आपको एप्लीकेशन को हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा में लिखना होगा।
- आपको अपने खाते को जिस भी branch में transfer करवाना है आपको उसे branch की details को अच्छे से लिखना होगा।
- आपको application में बताना होगा कि आप किस कारण से अपने खाते को transfer कर रहे हैं।
- आपको बैंक खाते को दूसरे branch में ट्रांसफर करने के लिए application के साथ-साथ Passbook और जरूरी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा।
- आपकी passbook में जो आपकी details डाली हुई है आपको application में उन्हें ही लिखना है जैसे कि आपका नाम और आपके signature।
Bank खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए जरूरी Documents :
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Passport size फोटो
- एप्लीकेशन
चलिए अब जानते हैं की आप अपने Bank Khata Transfer karne ke liye Application को कैसे लिख सकते हैं यह जानकारी हम आपके यहां पर आज हिंदी में देंगे।
Bank Khata Transfer karne ke liye Application हिंदी में
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय जी
भारतीय स्टेट बैंक (अब आपको अपनी शाखा का नाम डालना है)
ब्रांच (यहां पर अपना गांव और शहर का नाम डाले)
विषय: बैंक खाते को दूसरे बैंक ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय जी,
मेरा निवेदन यह है कि मैं (अब आपको अपना नाम डालना है) आपके बैंक में एक खाता धारक हूं आपके बैंक की (यहां अपनी शाखा का नाम डालें) शाखा में मेरा एक बचत खाता है. मेरे खाते का अकाउंट नंबर (अब आपको अपने अकाउंट नंबर डालना है) है. अब मैं इस जगह से किसी दूसरी जगह (यहां आपको उसे जगह का नाम डालना है) जा रहा हूं. जिस वजह से मैं अपने अकाउंट से लेनदेन करने में असमर्थ रहूंगा। मेरा आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता (बैंक ब्रांच का नाम लिखें) में ट्रांसफर करवा दें।
मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को जिनकी संख्या यहां (आपको संख्या डालनी है) को जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
दिनांक:
यहां आपको अपना नाम डालना है।
यहां आपको अपनी खाता संख्या डालनी है।
यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
यहां आपको अपना पता लिखना है।
हस्ताक्षर करे
बैंक खाते से पैसे कट जाने पर कैसे एप्लीकेशन लिखे
अंतिम शब्द :
आज हमने आपको Bank Khata Transfer karne ke liye Application कैसे लिखे इसके बारे में जानकारी दी है इसके साथ ही हमने आपको और भी अन्य जानकारियों को साझा किया है अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद!
2 thoughts on “Khata Transfer Karne Ke Liye Application कैसे लिखे चंद मिनटों में !”