पैसों को निकालना बिना बैंक जाए आसान हो गया है जमाना इतना बदल चुका है कि आपको अब पैसे निकालने के लिए Bank जाने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपने आधार कार्ड की मदद से ही पैसों को निकाल सकते हैं, वह भी बिना बैंक जाए आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे कि आप Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale आप इसको बेहद ही आसानी से कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपको अपने आधार कार्ड से पैसे निकालने हैं तो आपको कुछ बातों पर अच्छे से ध्यान देना होगा वह सब हम आपको आगे इसी आर्टिकल में बताएंगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इससे आपको जरुर मदद मिलेगी।
आज हम आपको बताएंगे Aadhar card Se Paise Kaise Nikale यह प्रक्रिया हम आपको Micro ATM के ज़रिए बताएंगे इसके लिए आपको सबसे पहले Micro ATM को जानना होगा जिस से आपके लिए काम आसान हो जाएगा।
माइक्रो एटीएम क्या है ? (What Is Micro ATM) :
माइक्रो एटीएम एक तरह की मशीन होती है इस मशीन को NPCI (National Payment Corporation Of India) ने बनाया है। यह Swipe Machine की तरह काम करती है इसको आप ATM का छोटा रूप मान ले।
आप इस Machine को देखकर आसानी से पहचान सकते हैं इस मशीन में आपको एक Fingerprint Sensor मिलेगा जिससे आपकी बैंक से जुड़ी जानकारी मालूम पड़ सकेगी आप इसकी मदद से किसी के Bank Account में पैसे भी भिजवा सकते हैं।
अब आपने यह तो जान लिया कि Micro ATM मशीन होती क्या है लेकिन हम आपको यह जानना होगा कि आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको आखिर किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी चलिए जानते हैं।
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या क्या चाहिए ?
अब हम आपको यह बताएंगे कि आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए –
- सबसे पहले आपका जो आधार कार्ड है वह आपके Bank के Account से जुड़ा हुआ होना चाहिए यानी की लिंक होना चाहिए।
- आपका आधार कार्ड एकदम Original होना चाहिए और उसमें सही आधार कार्ड Number होना चाहिए।
- अगर आपको अपने आधार कार्ड से पैसे निकलवाने हैं तो आपको Micro Atm मशीन की जरूरत पड़ेगी।
- जो Mobile Number आपका बैंक के खाते से जुड़ा हुआ है आपके पास वह Number आधार कार्ड से पैसे निकलते समय होना चाहिए।
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale) :
अभी तक हमने आपको यह बताया है कि Micro ATM मशीन क्या होती है और आधार कार्ड से पैसे निकलते समय आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है? अब हम आपको बताएंगे Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale आप आधार कार्ड से पैसे Micro ATM की मदद से निकाल सकते हैं अगर आपके पास यह मशीन नहीं है तो चिंता ना करें आप किसी पास की दुकान में जाकर अपना काम कर सकते है जहां यह Machine उपलब्ध हो अपना काम कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऐसी दुकान पर जाना है जहां आपको Micro Atm की मशीन दिख जाए।
- वहां जाकर आपको अपने आधार कार्ड के नंबर को Enter करना है यह नंबर आपको अपने आधार कार्ड में लिखा हुआ मिल जाएगा इस नंबर में आपके पूरे 12 अंक देखने को मिलेंगे।
- अब आगे आपको Verification करना होगा जिसके लिए आपको अपनी उंगली को Fingerprint Sensor में लगाना होगा आप अपनी किसी भी उंगली को स्कैनर में लगा सकते हैं या अंगूठे को भी लगा सकते हैं।
- जब आप इतना काम पूरा कर लेते हैं तब आपकी Verification हो जाने के बाद आपकी पूरी जानकारी आपके सामने Screen पर आ जाएगी अगर आपका आधार कार्ड किसी एक बैंक खाते से ना जुड़ा होकर कई बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आप को यहां पर यह भी दिख जाएगा।
- अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक के विकल्प आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड नंबर एक से ज्यादा bank Accounts से जुड़ा है अगर ऐसा है तो आप जिस बैंक से पैसे को निकालना चाहते हैं आपको उसे बैंक को चुनना होगा।
- जब आप अपने उसे बैंक खाते को चुन लेते हैं तब आपके सामने 2 Option होंगे।
- आपके पास 1st Option होगा Withdrawal Money का और 2nd Option होगा Transfer Money का।
- आपको इसमें से Withdrawal Money के Option को choose करना है।
- जब आप इतना कर लेते हैं तब आपको आगे जितना भी पैसा निकालना है उसे Amount को enter करना होता है।
- अब Proceed पर click करे।
- जब आप इतना काम पूरा कर लेते हैं तो आपने जितना भी Amount भरा होगी उतना Amount आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा।
- अब आगे आपको जिसने भी Micro ATM की सुविधा उपलब्ध कराई है वह आपको उतना Amount Pay कर देगा।
जब आप इतना कर लेते तब आप आसानी से अपने आधार कार्ड से पैसे को निकाल सकते हैं वह भी बिना बैंक जाए जैसा कि हमने आपसे कहा था।
अगर आप जानना चाहते हे की बैंक खता से पैसे काट जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में तो जरूर पढ़े . हम हिंदी में इस तरह की जनुअरी देते रहते है. इस तरह की अपडेट पाने के लिए WhatsApp Group को ज्वाइन करे.
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q: क्या मैं आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता हूं ?
जी हां, आप ऐसा कर सकते हैं।
Q: आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले App का नाम ?
आप CSC Digipay की मदद से आसानी से अपने पैसे को निकाल सकते हैं।
Q: किसी के खाते से पैसे कैसे निकाले ?
App करने के लिए आप सबसे पहले Bank जाना होगा और फिर पैसा निकालने के लिए Form को भरना होगा लेकिन आपको उसे फार्म पर उसे व्यक्ति के Signature चाहिए जिसके खाते से आप पैसे निकाल रहे हैं।
Q: मैं मोबाइल में अपने Bank का Balance चेक कर सकता हूं ?
इसके लिए आपको Banking App का उपयोग करना होगा यह App आपको Play Store पर मिल जाएगी।