क्या आप Apna app के बारे में जानना चाहते है? तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज हम आपको Apna app kya hai के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते है।
Apna app kya hai ?
अपना अप एक भारतीय ऑनलाइन जॉब platform है इसमें जो company listed है उनमें आप education skills के आधार पर job के लिए apply कर सकते हैं और अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो आपको बस एक interview देना है उसके बाद आपको job मिल जाएगी।
आप apna app को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं यह app काफी भरोसेमंद है इसको प्ले स्टोर पर 4.7 rating मिली हुई है और इसका size सिर्फ 30 mb है इसके जैसे ही गूगल प्ले स्टोर पर और भी ऐप है लेकिन अपना अप बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद और पॉपुलर ऐप है।
कौन है Apna app का मालिक ?
Apna app के बारे में जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इस app को बनाया किसने है तो हम आपको बता दें अपना app को बनाने वाले व्यक्ति का नाम है निर्मित पारीख, यह कोलकाता शहर के निवासी हैं इन्होंने कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है इससे यह मालूम पड़ता है कि उनके द्वारा बनाया गया apna app पूरी तरह से made in India है, आपको apna app पर पार्ट टाइम के साथ-साथ फुल टाइम job भी मिल सकती है आप apna app के जरिए सिर्फ अपने ही शहर में नहीं बल्कि किसी अन्य शहर में भी नौकरी पा सकते हैं इस app की मदद से आप बड़े-बड़े शहरों में Private company में job पा सकते हैं।
Apna app download कैसे करना है ?
जैसा कि हमने आपको बताया है Apna app आपको google play store पर मिल जाएगा आपको बस गूगल पर जाकर apna app search करना है इसके बाद यह पहले ही नंबर पर आ जाएगा आपको उसके बाद install बटन पर क्लिक करना है जिससे यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल होने लगेगा, आप चाहे तो आप अपना ऐप को इसी official website वेबसाइट पर जाकर भी download कर सकते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो वह भी आपको प्ले स्टोर पर ही redirect कर देगा।
Apna app पर Account कैसे बनाना है ?
अगर आप apna app पर job पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना app install करना होगा और सबसे पहले इस पर एक account बनाना होगा तभी आप इससे एक job पा सकते हैं तो चलिए जानना शुरू करते हैं apna app पर account कैसे बनाएं –
- जब आप इसे install करने के बाद open करेंगे तो सबसे पहले आपके सामने कुछ terms आ जाएंगे जिन्हें आपको accept कर लेना है।
- इतना करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना mobile number इंटर करना है और फिर continue पर click कर देना है।
- इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Choose Your Language का option मिलेगा इसमें आपको वह language चुननी है जिसमें आप इसे आपको चलना चाहते हैं जब आप यह करले उसके बाद next पर क्लिक करना है।
- अब अगले पड़ाव में आपको अपनी Visiting Card को create करना है अगले पेज में आपको create का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको about me यानी कि अपने बारे में जानकारी भरनी है, सबसे पहले आपको यहां पर अपना नाम भरना है और इसके साथ ही आपको यहां पर अपनी ईमेल आईडी , डेट ऑफ बर्थ और अपना जेंडर भी डालना है इतना करने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी location को भरना है यह करने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब अगले पड़ाव में आपको अपनी education के बारे में जानकारी देनी है आपको अपनी highest education को बताना है, यह करने के बाद next पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने work experience के बारे में बताना है अगर आपके पास कोई वर्क एक्सपीरियंस है तो इस पर क्लिक करें और नहीं है तो ना पर क्लिक करें इतना करने के बाद फिर next पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपसे आपकी current और last appointment details मांग जाएगी अगर आपके पास कोई experience है तो आप यहां भरदे और फिर next क्लिक करें।
- अब आगे के पेज में आपको अपनी skill के बारे में बताना है कि आप में क्या skill है आपके यहां कई सारे ऑप्शन मिलेंगे आप अपने skill को choose कर सकते हैं और फिर next पर क्लिक करे।
- अब अगले पड़ाव में आपको अपनी Profile Photo लगानी है आपको Add a photo पर क्लिक करके अपनी फोटो को choose करना है और फोटो को लगा देना है इतना करने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने add skill का ऑप्शन आएगा आपके पास जो भी skill है आपके यहां पर उसे add कर देना है और फिर next पर क्लिक करना है।
- अगली पड़ाव में आपसे English Language के बारे में पूछा जाएगा कि आपको उसके बारे में कितना पता है आपको basics पता है या आपको advance तक की knowledge है या नहीं आप यहां पर इसे फिल करने के बाद next पर क्लिक करें।
- अब अगले पड़ाव में आपको preferred job टाइप का ऑप्शन मिलेगा आपको यहां choose करना है कि आपको कैसे job चाहिए फुल टाइम पार्ट टाइम आदि, इसके साथ ही आपको preferred workplace का भी ऑप्शन मिलेगा आपको इसे भी फिल करना है अपनी सुविधा से , इसके साथ ही आपके यहां पर preferred shift का भी option मिलेगा इससे आप यह choose कर सकते हैं कि आपको day shift करनी है या night shift इतना सब भरने के बाद next पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपको preferred job city के बारे में पूछा जाएगा आप किस सिटी में job करना चाहते हैं यहां आप अपनी city को सर्च करके ढूंढ सकते हैं या यहां पर आपको कई सारे option दिखेंगे उनमें से भी choose कर सकते हैं और फिर next पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद एक नया पेज खुलेगा उसमें आपका resume मांगा जाएगा अगर आपने अपना रिज्यूम बनाकर रखा है तो आप यहां पर Upload कर सकते हैं अगर नहीं है तो आप skip पर क्लिक करके आगे बढ़े और आगे जाकर आपको apply now के ऊपर क्लिक करना है।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको apna app kya hai के बारे में जानकारी दी है इसके साथ ही हमने आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना भी सिखाया है अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे साथ यूं ही बने रहे। आप अगर जानना चाहते हैं कि मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और और इस तरह की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को आलो करके हमारे साथ जुड़े रहे।
सवाल जवाब
Q: अपना ऐप क्या है?
अपना अप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आप अपने शहर में जॉब का सकते हैं।
Q: अपना ऐप कहां से डाउनलोड करें ?
आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Q: क्या हम अपना ऐप से किसी अन्य शहर में भी नौकरी पा सकते हैं ?
जी हां आप ऐसा कर सकते हैं।
Q: क्या अपना ऐप भरोसेमंद है ?
जी हां यह ऐप काफी ज्यादा भरोसेमंद है।