Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata Kare मिंटो में जाने पूरी जानकारी

आज हम आपको बताएंगे की Gadi Number Se Malik Ka Naam Online kaise Pata kare बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर हम किस तरह से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी निकाल सकते हैं बहुत से लोगों के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा बनी रहती है आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे बेहद ही आसानी से गाड़ी के नंबर की मदद से ऑनलाइन पता कर सकेंगे कि आखिर गाड़ी का मालिक कौन है और उसकी पूरी जानकारी पा सकेंगे। 

अभी के समय में बहुत सारे व्हीकल जैसे की मोटरसाइकिल , ऑटो , बस , कार आदि हमें हर रोज सड़क पर देखने को मिलती हैं यह सभी हमारी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा मायने रखती हैं अगर यह ना हो तुम अपना कोई भी काम शायद समय पर ना कर पाए ऐसे में कई सारी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और हो सकता है कि कोई वहां आपका नुकसान करके सीधे चला गया हो ऐसी अवस्था में आपको यह जानकारी काफी मदद करेगी आप बेहद ही आसानी से गाड़ी के नंबर को नोट करके यह जान सकेंगे कि आखिर गाड़ी का ओनर कौन है और उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे जिससे आप अपनी और औरों की काफी मदद कर सकेंगे। 

आज हम आपको बताएंगे कि आप गाड़ी के नंबर की मदद से कैसे चेक कर सकते हैं उसके मालिक की पूरी जानकारी और आप और भी डिटेल्स निकाल सकते हैं जैसे आप गाड़ी का नाम उसके मालिक का नाम वह गाड़ी किस आरटीओ के अंदर रजिस्टर है यह और रजिस्ट्रेशन डेट क्या है, इंश्योरेंस , पोल्यूशन आदि आप इन सभी चीजों को जान सकेंगे वह भी ऑनलाइन चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से कि आप ऑनलाइन घर बैठे इसे कैसे पता कर सकते हैं।

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata kare

आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को दो तरीकों से निकाल सकते हैं पहले तो है आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से इसको निकाल सकते हैं और दूसरा तरीका है आप एम परिवहन अप की मदद से से निकाल सकते हैं हम आपको इन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आपकी ज्यादा मदद हो सके।

  • एमपरिवहन ऐप से (M parivahan App)
  • ऑफिशल वेबसाइट से (Official Website)

Gadi Number Se Malik Ka Naam Online पता करे App के जरिए

चलिए अब जानते हैं कि आप एम परिवहन अप की मदद से कैसे गाड़ी के मालिक की जानकारी और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां को इकट्ठा कर सकते हैं – 

  • ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले mParivahan App को अपने फोन में Install करना होगा।
  • यह ऐप आपको Google Play Store पर मिल जाएगा।
  • इस ऐप को Install करने के बाद आपको इस ऐप को Open करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata kare
  • जब आप इसे Open करेंगे तब आपको इसमें Account Create करना होगा  जब आप Account को बनाएंगे तब आपको अपना State , Naam,Mobile Number, aur 6 digit का code डालना होगा और अंत में आपको email id ko डालकर submit करना होगा।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Jane
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Jane
  • जब आप इतना सब कर लेते है तब आपके सामने Home Page का Dashboard दिखाई देगा और आपके ऊपर डैशबोर्ड के ऑप्शन के साइड में आरसी डैशबोर्ड दिखाई देगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Kaise Jane
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Kaise Jane
  • इतना करने के बाद आपके सामने गाड़ी के नंबर को Search करने के लिए Option आ जाएगा आपको Search Box दिखाई देगा आपको उस बॉक्स के अंदर गाड़ी के नंबर को Enter करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online Pata kare

जब आप इसको पूरा कर लेते हैं तब आपके सामने गाड़ी की सारी की सारी जानकारियां निकल आएगी अब आप आसानी से गाड़ी की Details को Check कर सकते हैं।

Gadi Number Se Malik Ka Mobile Number Online पता करे Website से

सबसे पहला तरीका जो आपको बताने जा रहे हैं वह है Website के द्वारा जानने का तरीका इसमें आपको Official Website के जरिए गाड़ी की Details को चेक करना है, आप इन steps की मदद से किसी भी गाड़ी के मालिक का Mobile Number निकाल सकते है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग की जो Official Website है उसे पर जाना है इस Website का नाम है parivahan.gov.in
  • अब आपको यह पर left side में एक Box दिखेगा जहा लिखा होगा Choose, Option To Avail Service , us पर जाए वहा पर आपको गाड़ी का नम्बर एंटर करना है। 
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • और नीचे दी हुई Terms & Condition पर क्लिक करके Proceed पर Click करना है।
  • अब आपके सामने एक Pop up आयेगा जिसमे आपको दोबारा से Proceed पर Click करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online kaise Pata kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online kaisePata kare
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कई सारे Options देखने को मिल जाएंगे , ध्यान रहे इस पेज पर आपको दोबारा आना है इसलिए इस पेज को याद रखे।
  • इसी पेज पर आपको ऊपर की साइड कुछ ऑप्शन देखें को मिलेंगे उसमे ही Status का ऑप्शन होगा इस पर जाए , कब आप उस पर जायेंगे आपको उसमे कई option देखने को मिलेंगे आपको Know Your Application Status पर क्लीक करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • अब आपके सामने के new page खुलेगा जिसमे आपको vehicle Registration No. पर Click करना है।
  • और नीचे Car के Number को एंटर कर देना है और Captcha fill करना है अंत में submit पर क्लीक करे।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • यहां पर आपको application number देखने को मिलेगा उसको कही लिख ले।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • अब दोबारा उसी पेज पर जाए जहा आपको Status का option देखने को मिला था।
  • अब आपको Download Documents के ऑप्शन पर जाना है उसमे आपको 2 option देखने को मिलेंगे 
  • उसमे आपको Print Fitness Certificate पर click करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जहा आपको Registration Number और Application Number डालने है।
  • Registration number me गाड़ी का नम्बर डाले और Application number में आपको वही नंबर डालना है जिसको आपके नोट किया है।
  • इतना करने के बाद आपको Verify Details पर click करना है।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
  • अब आपके सामने  mobile number आ जाएगा। 
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online
Gadi Number Se Malik Ka Naam Online

बस आपको इतना ही करना है इतना करने से आपके सामने गाड़ी की पूरी की पूरी जानकारी आ जाएगी।

अंतिम शब्द

आज हमने आपको बताया कि आप किस तरह से Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता कर सकते है, आप इस तरीके से घर बैठे ही आसानी से सारी डिटेल्स को चेक कर सकते है। हमने आपको details निकालने के लिए 2 तरीके बताए है आप इस से आसानी से अपनी सुविधा से Details को निकाल सकते है। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही Important जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहे।

और पढ़ें: मोबाइल से Resume Kaise Banaye

Rate this post

Leave a Comment