IAS Ki Tayari Kaise Kare- IAS का exam भारत में Civil Service में भर्ती होने के लिए कराया जाता है इस exam में आपको 3 चरन देखने को मिलते है जिसमे Preliminarily, Mains, Interview जैसे चरण आपको पार करने होते है। ये बहुत ही कठिन exam होता है और इसको हर साल कई सारे बच्चे देते हैं लेकिन उनमें से कुछ का ही selection हो पता है जिन्होंने अपनी लगन से पूरी ईमानदारी से मेहनत की हो। आज हम आपको IAS exam Ki Tayari Kaise Kare से जुड़े कुछ tips देंगे और साथ ही हम आपको guide करेंगे कि आप किस तरह से इस के exam को पास कर सकते हैं।
आप IAS का exam तभी दे सकते हैं General में जब आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो और 32 वर्ष के अंदर हो, अगर आप OBC से belong करते हैं तो आपकी उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप किसी Sc /St से है तो आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष तक की मानी जाएगी। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसकी शरीर में कोई दिक्कत यानि वह शारीरिक रूप से असमर्थ है तो ऐसे लोगों के लिए उम्र की सीमा 21 से 42 वर्ष तक की होती है।
IAS ki Tayari Kaise Kare ?
IAS की तयारी के लिए आपको बताई हुई चीज को जरूर follow करना है इस से आपकी तयारी में काफी मदद होगी।
Syllabus को अच्छे से पढ़े
IAS बनने के लिए आपको सबसे पहले Syllabus को पूरी तरह से पढ़ना होगा और आपको अपने Syllabus में हर एक Topic को अच्छे से समझ कर cover करना होगा।
Regular पढ़ने की आदत डाले
अगर आपको IAS की तैयारी करनी है तो आपको Regular Study करनी होगी आपको हर दिन टाइम निकाल कर पढ़ाई करनी होगी ऐसा करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको पढ़ाई करने में कठिनाई होगी और आप अपना Syllabus खत्म भी नहीं कर पाएंगे।
Newspaper पढ़ने की आदत डाले
IAS की तैयारी में Current Affairs भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आपको हर दिन अखबार पढ़ना होगा इससे आपकी Current Affairs Clear होंगे और यह आपको इस के Exam में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा।
Previous Years के पेपर Solve करे
IAS की पढ़ाई करते समय आपको Previous Year के Question Paper को भी Solve करना होगा ऐसा करने से आपको समझ में आएगा कि पेपर आखिर आता किस तरह का है, और आप अच्छे marks लाने की ओर अपने कदम बढ़ाएंगे इससे आपको IAS का exam देते समय घबराहट नहीं होगी।
Mock Test देते रहे
IAS की तैयारी करते समय आपको Mock Test भी देने होंगे ऐसा करने से आप Exam देते समय अपना Time Management करना सीख जाएंगे और इससे आप कम समय में ज्यादा काम करने के योग्य बनेंगे।
Motivated रहे
IAS के जवाब तैयारी कर रहे होंगे तब आपको बिल्कुल भी Demotivate नहीं होना है ऐसा करने से आपका Confidence कम होगा आपको हमेशा खुद को motivate रखना होगा जिससे आपमें यह आत्मविश्वास जागेगा कि आप IAS के Exam को Clear करने योग्य हैं।
Writing skill को बढ़ाए
आगर आप IAS का exam देने की सोच रहे हैं तो आपको अपनी Writing Skill को बढ़ाना होगा क्योंकि अगर आप exam को निकाल भी लेते हैं तो उसके बाद आपको Mains Clear करना होगा इसमें आपको काफी लिखना पड़ेगा अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके पेपर छुटने के Chances बहुत अधिक हो जाएंगे।
Important Topics को Cover करे
IAS की परीक्षा को clear करने के लिए आपको Important Topics का पता होना चाहिए , इसके साथ ही आपको Current Affairs भी करने होंगे अगर आप Important Topics को तैयार करते हैं तो इससे आपके अच्छे अंक लाने की संभावना बढ़ जाएगी Important Topics आपको Previous Year के Question Papers से पता चलेंगे।
IAS की तैयारी के लिए कौनसे Subjects ले
IAS की तैयारी करने के लिए आपको एनसीईआरटी को अच्छे से पढ़ना होगा आपको क्लास एक से लेकर 12 तक की सारी किताबें को अच्छे से पढ़ना होगा और आपको सबसे ज्यादा ध्यान History , Geography, Economics जैसी किताबो पर देना होगा।
IAS बनने के लिए कितने नंबर चहिए होते है ?
आगर आपको IAS exam को क्लियर करना है तो, आपको Premiliear में 200 में से कम से कम 120 नंबर लाने होंगे इसमें आपको सही जवाब के लिए दो नंबर दिए जाते हैं और गलत जवाब के लिए आपके 0.66 नंबर को काट दिया जाता है जब आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तब आपको Mains देना होता है इस एग्जाम में आपको 1750 नंबर में से कम से कम 900 से 950 सो नंबर को लाना होता है जब आप इसको हासिल कर लेते हैं फिर आपको अंत में Interview देना होता है।
IAS के पेपर को देने के कितने chance मिलते है ?
इसमें अब आपको 6 मौके मिलेंगे पहले ये मौके 4 होते थे लेकिन अब इन्हें बढ़ा दिया गया है।
IAS बनने के लिए Tips
- आपको IAS की पढ़ाई ncert से शुरू करनी होगी जब आप ncert को पूरा पढ़ लेते है तब आप coaching की तरफ बढ़े और Toppers को follow करे।
- Important Topics को cover करना बिलकुल न भूले।
- आप जो भी पढ़ते है इसके साथ में notes बनाए और इनको बार बार पढ़े।
- Mock Test देते रहे।
- Writing Skill को लगातार बेहतर कर इस से आप जल्दी पेपर करने में सक्षम हो जाएंगे।
- Previous Years के क्वेश्चन पेपर को solve करे।
और पढ़ें: Professional Resume Kaise Banaye
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया IAS Ki Tayari Kaise Kare In Hindi अगर आप इनको फॉलो करते है तो आप जरूर IAS ki परीक्षा को पास कर सकेंगे अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो हमें Comment Section में जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
FAQS:
Q: IAS क्या है ?
IAS एक पद है जिसके लिए हर साल हजारों बच्चे exam देते है।
Q: IAS की Full Form क्या है?
Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा).
Q: IAS बनने के लिए क्या पढ़े ?
आपको History, science, geography, political science, technology आदि के बारे में पढ़ना होगा।
Q: IAS बनने के लिए उम्र कितनी होनी चहिए?
आप की उम्र 21 से ज्यादा होनी चाहिए और आप Graduate होने चाहिए।
Q: IAS बनने के लिए उम्र कितनी होनी चहिए?
आप की उम्र 21 से ज्यादा होनी चाहिए और आप Graduate होने चाहिए।
Q: IAS का exam कहा होता है ?
IAS का exam नई दिल्ली में शाहजहां रोड पर यूपीएसएससी परिसर में कराया जाता है।
Q: IAS बनने के लिए हाइट कितनी होनी चहिए?
आदमियों की हाइट 165 cm से ज्यादा होनी चाहिए।
Q: IAS interview का पहला सवाल क्या होता है ?
आपसे आपके बारे में पूछा जाता है।
1 thought on “IAS Ki Tayari Kaise Kare 2024 ये करे और पाए बेहतर रिजल्ट”