Mobile phone ko reset kaise kare- दोस्तों आज इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल फोन को रिसेट कैसे करें? अक्सर हम देखते हैं कि हमारे फोन स्लो हो जाता है हैंग करने लगता है. इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे की मोबाइल में वायरस आ जाता है या मोबाइल सॉफ्टवेयर मैं कुछ समस्या आ जाता है या हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं. तब हमें अपना मोबाइल फोन को रिसेट करना पड़ता है. तो चलिए हम जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कुछ तरीके जिससे हम अपना फोन को रिसेट / फॉर्मेट कैसे करेंगे.
Mobile Reset/ फॉर्मेट क्या है?
मोबाइल रिसेट या फॉर्मेट एक तरीका है जिससे कि हम अपने मोबाइल की पूरी डाटा डिलीट कर सकते हैं /मिटा सकते हैं. इससे हमारा फोन पहले जैसा हो जाता है जिससे स्टोर किया हुआ डाटा या अलग से इंस्टॉल किया गया एप्लीकेशन और जीमेल फेसबुक जैसे और भी एप्लीकेशन से यूजर आईडी और पासवर्ड सब मिट जाएंगे.
Mobile फोन Reset कब करना चाहिए?
अगर आपका मोबाइल बहुत ज्यादा हैंग कर रही हो या वायरस के कारण आपका एप्लीकेशन या मोबाइल सॉफ्टवेयर अफेक्टेड हो गया हो या आप अपना मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हो तो आपको आपका फोन रिसेट कर देना चाहिए जिससे आपका फोन पहले जैसा हो जाएगा.
Mobile फोन रिसेट करने से पहले सावधानियाँ?
बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आते हैं कि मोबाइल फोन को रिसेट करने से पहले क्या करें? मोबाइल फोन को रिसेट करने से पहले आपको कुछ सावधानियां लें लेनी चाहिए जैसे
- मोबाइल फोन से डाटा का बैकअप करके रख लें. दोस्तों जैसे आप मोबाइल को रिसेट करेंगे तो आपकी पूरी डाटा डिलीट हो जाएगा इसलिए रिसेट करने से पहले जो आपके जरूरी डाटा है जैसे images, videos, contact or other data सबको मेमोरी कार्ड या कंप्यूटर में back up कर लें.
- आपके पास जितने एप्लीकेशंस है उनके लिस्ट बनाकर रख लें.
- आप जिस Gmail Account से प्ले स्टोर चालू किए हैं या मोबाइल का Gmail App चल रहे हैं उसे जीमेल को लिखकर रख लें.
- मेमोरी कार्ड और मोबाइल सिम को निकाल लें.
- मोबाइल फोन को रिसेट करने से पहले देख ले की मोबाइल में चार्ज 50% है कि नहीं क्योंकि रिसेट प्रक्रिया चलने के दौरान चार्ज खत्म हो जाए तो मुश्किल हो सकती है.
Mobile Phone Reset Kaise Kare Complete Process
Step 1: पहले आपके मोबाइल का सेटिंग को ओपन कर लें.
Step 2: आपको वहां पर सर्च बार मिलेगा जिसमें Reset लिखकर सर्च करें.
Step 3: इसके बाद आपको Erase all data या factory reset दिखेगा जिसमें क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद नीचे reset phone या Erase all data का ऑप्शन मिलेगा जिससे आपको टाइप करना है.
Step 5: इसके बाद आपका फोन में अगर पैटर्न लॉक या पासवर्ड दिया हुआ है तो ओ स्क्रीन लॉक मांगेगा आपको और लॉक खोल देना है और OK कर देना है.
Step 6: एक बार फिर आपको वार्निंग देगा कि आप फोन को रिसेट करना चाहते हैं? आपका पूरी डाटा इरेज़ हो जाएगा. अब OK पर क्लिक कर दें.
आपका फोन रिसेट होने में 10 से 15 मिनट टाइम लग सकता है तो घबराने का कोई बात नहीं आपका फोन रिसेट हो जाएगा.
और पढ़ें: फोटो को PDF कैसे बनाएं
लॉक Mobile फोन को Reset कैसे करें?
अगर आपका मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं और फोन लॉक हो गया है तो उसे रिसेट कैसे करेंगे चलिए जानते हैं
- पहले power बटन को लॉन्ग प्रेस करके मोबाइल को Switch off कर लें.
- Volume Up एवं power बटन को एक साथ दबा के रखें.
- इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसे आप Volume up and Volume Down बटन से ऊपर नीचे करके सेलेक्ट कर सकते हैं.
- इन विकल्प में से आपको Wipe data या Factory Reset ऑप्शन को सिलेक्ट करके Power बटन से OK करना है.
- अगर आपके फोन में फिर से Confirm करने के ऑप्शन दे तो पावर बटन से OK कर दे आपका फोन रिसेट होना शुरू हो जाएगा.
Mobile फोन को Reset करने के फायदे क्या है?
तो दोस्तों चलिए जानते हैं मोबाइल रिसेट करने के फायदे क्या-क्या है.
- मोबाइल रिसेट करने से आपके स्टोरेज की जगह जो काम हो गई थी वह बढ़ जाएंगे.
- आपका फोन अगर स्लो हो गया था या हैंग कर रहा था तो इसका परफॉर्मेंस बढ़ जाएंगे मोबाइल पहले जैसा फास्ट चलने लगेगी.
- आप अगर बहुत दिन से मोबाइल को उसे कर रहे हैं और कोई क्लीन आप ऐप्स use नहीं कर रहे हैं तो बहुत सारे जंक फाइल और cache स्टोर हो जाते हैं. फोन को रिसेट करने से system cleanup हो जाता है.
- अगर आपके मोबाइल पर कोई वायरस आ गया है तो फोन रिसेट करने से वह वायरस भी क्लीन हो जाता है.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों इस लेख में अपने जाना की फोन को रिसेट आसानी से कैसे किया जाता है. बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं होता है कि फोन को रिसेट कैसे करें. इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपना फोन को रिसेट कर सकते हैं और अगर कुछ प्रॉब्लम आए तो कमेंट करके बताएं आपको इसका सॉल्यूशन जरूर देने की कोशिश करेंगे.
Q: मोबाइल फॉर्मेट का मतलब क्या होता है?
A: मोबाइल रिसेट या फॉर्मेट एक तरीका है जिससे कि हम अपने मोबाइल की पूरी डाटा डिलीट कर सकते हैं /मिटा सकते हैं. इससे हमारा फोन पहले जैसा हो जाता है जिससे स्टोर किया हुआ डाटा या अलग से इंस्टॉल किया गया एप्लीकेशन और जीमेल फेसबुक जैसे और भी एप्लीकेशन से यूजर आईडी और पासवर्ड सब मिट जाएंगे.
Q: क्या फॉर्मेटिंग फोन सब कुछ डिलीट कर देता है?
A: दोस्तों जैसे आप मोबाइल को रिसेट करेंगे तो आपकी पूरी डाटा डिलीट हो जाएगा.
Q: फोन को रिसेट होने में कितना समय लगता है?
A: आपका फोन रिसेट होने में 10 से 15 मिनट टाइम लग सकता है किया और थोड़ा ज्यादा भी टाइम लग सकता है.
Source: Google Suport
2 thoughts on “फोन को रिसेट कैसे करें (2024)|Lock phone ko reset kaise kare”