क्या आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और आपके भी Number को आपके दोस्त ने Block कर दिया है और आप जानना चाहते हैं कि आप Whatsapp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।
आज आपको जो जानकारी दी जाएगी वह नई होगी आपको बहुत से आर्टिकल में पुरानी जानकारी ही दी जाएगी जिसमें आपको एक ही तरीका बताया जाएगा लेकिन हम आपको आज ऐसा तरीका बताएंगे जो पूरी तरह से काम करने वाला होगा।
आप हमारे बताए हुए तरीके को Follow करके बेहद ही आसानी से Whatsapp पर खुद को Unblock कर सकते हैं उसके लिए सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि आखिर हम कैसे पता करें कि हमें WhatsApp पर किस-किस ने Block किया है?
Whatsapp पर हमे किसने Block किया कैसे जाने ?
अगर आप यह जानना चाहते हैं की आपको किस-किस ने Block किया है तो उसके लिए आपको कुछ बातों को चेक करना होगा यह बातें हम आपको नीचे बताएंगे चलिए जानते हैं इन्हे –
- अगर आपको Whatsapp पर कोई Block कर देता है तो उसकी Profile Photo दिखनी बंद हो जाती है।
- जब आपको कोई Whatsapp पर Block कर देता है तब उसके Status आपको Show नहीं होंगे।
- अगर आपको कोई Whatsapp पर Block कर देता है तो उसका Last Seen आपको नहीं दिखेगा।
- अगर आपको कोई Whatsapp पर Block कर देता है तो आप उस व्यक्ति को जब भी Message भेजेंगे तब आपके भेजे हुए Message पर सिर्फ One Tick आएगा उस पर Double Tick शो नहीं होंगे, इसका मतलब यह होगा कि आपका Message उस तक पहुंचा ही नहीं है, यानी कि उसने आपको Block कर दिया है।
Whatsapp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare :
अगर आपको किसी ने Whatsapp पर block कर दिया है और आप चाहते है की आप Unblock हो जाए तो आप हमारे बताए हुए steps को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने Whatsapp को Open करे।
- अब आपको ऊपर right side में 3 Dot देखने को मिलेंगे उस पर Click करे।
- अब आपके सामने कुछ Option आएंगे आपको Setting पर click करना है।
- जब आप Setting पर click करते है तब आपके सामने कई Option आएंगे आपको Account के Option पर click करना है।
- अब आपको delete Account पर click करना है।
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी Country को select करना है अगर आप भारत में रहते है तो आपको India सिलेक्ट करना है , और इसके साथ ही आपको अपना phone number डालना है।
- इतना करने के बाद आपको Delete Account पर click करना है।
- अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Reason सेलेक्ट करना है यहां आपको Other select करना है।
- इसी के नीचे आपको एक और option dekhne को मिलेगा जिसमे लिखा होगा How Can We Improve का जिसमे आप चाहे तो लिखे या कुछ ना भी लिखे ये आप पर निर्भर है।
- इतना करने के बाद आपको Delete Account के Option पर Click करना है।
- इसके बाद आपको एक बार फिर से Delete Account के Option पर click करना है जिस से आपका Account परमानेंट delete हो जाएगा।
- इतना करने के बाद आपको अब अपने account को दोबारा से बनाना है।
- आपको अपना mobile number को enter करना है।
- फिर आपके पास OTP आयेगा, उसे fill करना है फिर आपको अपना नाम डालना है आदि काम करने है।
- जब आप इतना कर लेते है अब आपको चेक कटना है जिस भी नंबर ने आपको Block किया था आप उस number पर Message भेजे।
- अब आप देखेंगे की आपके message send हो रहे है और उसमे Double Tick भी आ रहे है। यानि आप ने Successfully खुद को Unblock कर लिया है।
हम इस तरह की प्रॉब्लम का सॉल्यूशन आपके पास लेकर आते हैं। जैसे इंस्टाग्राम की पासवर्ड कैसे पता करे इस तरह के सवालों का जानकारी चाहते हैं तो हमारे लिखे हुए और भी पोस्ट को जरूर पढ़ें।
अंतिम शब्द
आज के इस article में हमने आपको बताया कि Whatsapp Par Khud Ko Unblock Kaise Kare हमने आपको बेहद ही सरल और काम की Trick बताई है। अगर आपको हमारी Information पसंद आई हो तो हमे Comment Section में जरूर बताएं और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और ऐसी जानकारी समय-समय पानी के लिए आप हमारे Whatsapp Group पर भी ज्वाइन कर ले।
Q: मैं WhatsApp पर खुद को Unblock कैसे करू ?
इसके लिए आपको अपने अकाउंट को डिलीट करके दोबारा बनाना होगा और सेटअप करना होगा। ऊपर स्टेप बाय स्टेप पूरा लिखा गया है उसे देखकर आप आसानी से कर सकते हैं।
Q: क्या मैं खुद को किसी अन्य के मोबाइल में Unblock कर सकता हूं ?
जी हां , आप आसानी से ऐसा कर सकते है जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़े।
Q: जब कोई ब्लॉक कर दे तो क्या करना चहिए ?
आप खुद को बेहद ही आसानी से अनब्लॉक कर सकते है।
Q: मैं 2024 में खुद को whatsapp पर unblock कैसे करू ?
हमने आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी है तो कृपया कर हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।