फोटो पर गाना कैसे लगाएं / फोटो में गाना कैसे जोड़े ?

क्या आप अपनी फोटो पर गाना लगाना चाहते है? पर समाज नहीं आ रहा है कि फोटो पर गाना कैसे लगाएं। आज हम आपके लिए इसी के बारे में जानकारी लेकर आए है ।

किसी भी फोटो पर गाना कैसे लगाएं ?

फेसबुक से फोटो पर गाना कैसे लगाएं ?

  • सबसे पहले आपको अपनी facebook को open करना है उसे पर आपको create story के option देगा उसे पर क्लिक करें। 
  • अब आपके यहां पर अपनी फोटोस दिखाएंगे आपको उसे फोटो को choose करना है जिस पर आप गाना लगाना चाहते हैं। 
  • जैसे यह फोटो choose करेंगे वह आपके सामने बड़ी स्क्रीन पर आ जाएगी और आपके ऊपर की साइड music का icon देगा उसे पर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको कई तरह की music मिलेंगे आप इन्हें सुनकर भी choose कर सकते हैं कि आपको कौन सा म्यूजिक लगाना है या आप search bar में अपने म्यूजिक को search भी कर सकते हैं। 
  • जब आप music लगा लेंगे तब आपको शेयर के option पर क्लिक करना है ऐसा करने से आपकी story लग जाएगी।

इंस्टाग्राम से फोटो पर गाना कैसे लगाएं ?

  • सबसे पहले आपको अपने instagram को open करना है और उसमें plus के icon पर क्लिक करना है। 
  • ऐसा करने से आपके सामने आपकी gallery की फोटोस आ जाएंगे आपको उसके फोटो को चूस करना है जिस पर आपको गाना लगाना है। आपको next पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको दोबारा नेक्स्ट पर क्लिक करना है। 
  • आपके सामने caption डालने का ऑप्शन होगा आप अपनी फोटो पर caption डाल सकते हैं। 
  • यहां पर आपको add music का option मिलेगा उसे पर क्लिक करें, जवाब यह करेंगे तो आपके सामने कई सारे music खुल कर आ जाएंगे अब अपनी पसंद का म्यूजिक चुनकर उसे select कर सकते हैं। 
  • Music सेलेक्ट करने के बाद आप music की अपनी पसंदीदा कड़ी भी चुन सकते हैं यह करने के बाद ऊपर दिख रहे सही (✓) के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आपकी फोटो पर गाना लगा चुका है अब आपको share के option पर क्लिक करना है।

फोटो पर गाना लगाने वाला App

आप फोटो पर गाना लगाने के लिए कई ऐप का इस्तेमाल कर सकते है हम Photo video maker के बारे में आपको बताएंगे – 

  • आप वीडियो बनाने के लिए इसका इस्तेमाल ar सकते है इसमें आपको अनेकों Transaction effect देखने को मिलेंगे और साथ ही आप आसानी से चीन सकते है अपनी video में आपको कब transaction लगाना है।
  • आप इस से आसानी से अपनी फोटो में गाना लगा सकते है।
  • यहां आपको कई सारे professional tools देखने को मिलते है जिस से आपकी वीडियो perfect बनती है।

फेसबुक से स्टोरी डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको अपनी facebook story को खोलना है
  • उसके बाद आपको 3 dot पर क्लिक करना है और Archive Video के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ok के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है और 3 dot पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Archive का option दिखेगा उस पर click करे।
  • अब आपको Archive Story का option दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • यह आपको आपको स्टोरी दिखेगी उस स्टोरी पर Click करे और 3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने save story ka ऑप्शन आएगा उस पर click करे।

इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड कैसे करें

  • आपको instagram खोलकर अपनी profile के icon पर क्लिक करना है। 
  • अब आप को ऊपर दिख रही 3 लाइंस पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको थोड़ा नीचे scroll करके जाना है और आपको Archiving and downloading के option पर click करना है।
  • यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा  save story to gallery का इस ऑप्शन को enable कर दें। 
  • ऐसा कर देने से आप जब भी कोई story अपने instagram पर लगाएंगे तो वह automatically आपकी gallery में save हो जाएगी।

क्या आप अपना इंस्टाग्राम रियल वायरल करना चाहते हैं? तो जान ले कि आपका instagram reels कैसे वायरल करें

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि फोटो पर गाना कैसे लगाए अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।

Q: फोटो पर गाना कैसे लगाए ?

आप अपनी फोटो पर बेहद ही आसानी से गाना लगा सकते हैं हमने आज किस आर्टिकल में आपको एक ऐप के बारे में जानकारी दी है जिस से आप आसानी से फोटो पर गाना लगा सकेंगे।

Q: क्या इंस्टाग्राम में हम फोटो पर गाना लगा सकते हैं ?

जी हां, ऐसा करना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है।

Q: क्या बिना किसी अप की फोटो पर मनपसंद गाना लगा सकते हैं ?

हा आपको आपके फोन में ऐसा फीचर मिलता है जिस से आप ये आसानी से कर सकते है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment