Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application Kaise Likhe -अभी के टाइम में हर एक इंसान के पास एक बैंक अकाउंट है और लोग अपने अकाउंट की मदद से ही आसानी से रूपों का लेनदेन कर सकते हैं अगर आपके पास भी बैंक अकाउंट है और आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं किसी कारण से तो आप इसके लिए आंखें एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आपके अकाउंट से आखिर पैसे क्यों काटे हैं इसके पीछे क्या वजह है तो चलिए जानते हैं।
बहुत से लोगों को इसकी शिकायत करने की इच्छा होती है लेकिन वह नहीं जानते कि आखिर इसके लिए हम शिकायत कैसे करें आज हम आपको यह जरूर बताएंगे हम आपको सिखाएंगे की आप इस दुविधा के लिए आसानी से हिंदी और इंग्लिश में बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं तो चलिए जानते हैं बिना किसी देरी के।
Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application Kaise Likhe हिंदी में
इसमें हम आपको पूरा का पूरा फॉर्मेट बताएंगे जिसको कॉपी करके आप अपनी डिटेल्स को भरकर आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते हैं एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा ताकि आप इसे अच्छे से समझ सकें।
सेवा में,
श्रीमान जी शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (आपकी शाखा का नाम)
ब्रांच (आपके गांव और शहर का नाम)
विषय: बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने की एप्लीकेशन
महोदय जी,
महोदय जी मेरा आपसे निवेदन है मैं (यहां आपको अपना नाम लिखना है) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं. आपके बैंक की शाखा में मेरा एक बचत खाता है (अब आपको अपनी बैंक शाखा का नाम लिखना है). मेरे बैंक का अकाउंट नंबर (अब आगे आपको अकाउंट नंबर लिखना है) हैं। महोदय में काफी समय से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ उठा रहा हूं। पर पिछले कुछ समय से मेरे अकाउंट में से (अब आपको आपके बैंक से जितने भी पैसे कटे हैं उनकी संख्या को लिखना है) कट चुके हैं वह भी अपने आप लेकिन मुझे इस बात की खबर नहीं है कि इसके पीछे कारण क्या है।
मेरा आपसे यह निवेदन है कि आप मेरे बचत खाते से पैसे किस कारण कट रहे हैं इस बात का पता करें और जितना जल्दी हो सके मेरी कटी हुई धनराशि को मेरे अकाउंट में वापस डलवाए। मैं आपका इसलिए आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
अब आपको अपना नाम लिखना है।
अब आपको अपनी खाता संख्या लिखनी है।
अब आपको अपने फोन का नंबर लिखना है।
अब आपको अपना पता लिखना है।
अवंत में आपको अपने सिग्नेचर करने हैं।
यह हमने आपको हिंदी में एप्लीकेशन लिखने के बारे में बताया है अब हम आपको आगे इंग्लिश में भी एप्लीकेशन लिखने के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से लाभ उठा सकें।
Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application Kaise Likhe इंग्लिश में
अगर आप अपने बैंक से अकाउंट कटनी की समस्या से दुखी हैं और आप इसकी एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं वह भी इंग्लिश में तो आपको इसकी आसान प्रक्रिया बताएंगे आपको बस कुछ जगहों पर अपनी इनफॉरमेशन को फिल करना है और आपकी एप्लीकेशन तैयार हो जाएगी।
To,
The Branch manager,
State Bank of India (Your Branch Name)
Branch (village/ City Name)
Subject : Regarding Money Deducting From Bank Account
Sir,
Respect sir I am (Your Name). Am one of the Account Holder Of Your Respect Bank. I have a savings Account in Your bank(Bank branch) . Its account number is (Account Number). I Am taking Advantage since long time but for few time ago Automatically Monkey is Deducting from it. I don’t know the actual reason.
Therefore, I humble request you to find out the reason. Please return my all Deduct money as soon as possible. I’ll be grateful for this help.
Thank you!
Your Name
Account Number
mobile Number
your Address
your Signature
यह जानकारी हमने आपको इंग्लिश में दी है आप बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में एप्लीकेशन को लिख सकते हैं यह आप पर निर्भर है हमने आपको दोनों में जानकारी दी है आपको बस इसमें बीच में अपनी डीटेल्स को भरना होगा इससे आपका काम बेहद ही आसानी से हो जाएगा। अगर आप SBI के ब्रांच नाम जानना चाहते हैं तो यहां से देख सकते हैं।
अंतिम शब्द
हमने आपको Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application Kaise Likhe के बारे में जानकारी दी है हमने आपको ये जानकारी हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में दी है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और ऐसे ही जरूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
4 thoughts on “Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application Kaise Likhe”