क्या आप जानना चाहते हैं कि Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai तो आज बिल्कुल ही सही जगह पर आए है आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देंगे।
आपने देखा होगा की बहुत से Instagram user के account पर आपको एक blue colour का tick देखने को मिलता है जिसको blue Tick कहा जाता है। यह लोगो के user name के बाद दिखाई देता है , मुख्य रूप से यह blue tick उन लोगों के username पर होता है जो लोग celebrity होते है या किसी कारण से बहुत famous हो यह उन्हें मिलता है। जब आपके पास अच्छे-खासे followers की भरमार हो।
यह blue tick हर किसी के अकाउंट पर नहीं होता है लेकिन अगर आप इस blue tick को अपने अकाउंट पर भी लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा आज हम आपको यही बताएंगे और पूरी जानकारी देंगे की Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai | इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है.
Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai | इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है
इंस्टाग्राम पर blue tick मिलने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है, सबसे पहले तो यह देखा जाता है की अकाउंट किसी असली इंसान का है या नहीं यानी कि, अकाउंट के owner की identity को check किया जाता है।
इसके साथ ही instagram पर blue tick लेने के लिए कुछ requirements को भी पूरा करना होता है, सबसे पहले देखा जाता है कि अपने उन requirements को याफिर elligibilitys को पूरा किया है या नहीं? अगर आप उसे पर खरे उतरते हैं तो फिर आपके लिए blue tick लेना आसान हो जाता है।
कई ऐसे लोग होती है जो instagram पर किसी भी requirements को पूरी करें बिना blue tick ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होते हैं आपको blue tick को खरीदना होता है।
ऐसा लोग इसलिए करते है क्योंकि blue tick लेना हर इंसान के बस की बात नहीं है, यह हर इंसान को नहीं मिलता है अगर आपको यह चाहिए तो आपको instagram द्वारा निर्धारित की गई strict guidelines को पूरा करना होता है।
चलिए आप जानते हैं कि आपको Instagram पर ब्लू टिक लेने के लिए किन-किन requirements को पूरा करना होता है-
- आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट में आपकी profile complete होनी चाहिए और आपके account में सही bio डाली होना चाहिए।
- आपके Instagram account पर पोस्ट डाली होनी चाहिए।
- आपका Instagram account पब्लिक होना चाहिए प्राइवेट नहीं।
- आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट attractive बनाना होगा और इसे टाइम टू टाइम update करना होगा।
- आपका Account एक Public figure, brand representative या फिर celebtaty का होना चाहिए।
Instagram Par Blue tick ke liye tips :
अगर आप इन सारी requirements को पूरा कर लेती है तो उसके बाद आपके लिए blue tick लेना आसान है लेकिन हम आपको कुछ tips देंगे जिससे आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो जाए चली जानते हैं –
- आपकी online presence काफी ज्यादा अच्छी होनी चाहिए।
- आपको अपने followers के साथ interection बनाए रखना है और ज्यादा से ज्यादा active रहने की कोशिश करनी है।
- आपका अकाउंट जिस भी niche पर है आपको अपनी niche वाले दूसरे account से interection बनाना है।
अंतिम शब्द :
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Instagram Par Blue Tick Kab Milta Hai और इसके साथ ही हमने आपको कुछ टिप्स भी दी है इसके साथ ही हमने आपसे instagram के बारे में और भी पोस्ट शेयर की है जैसे की online hide kaise kare या private account kaise dekhe आदि। अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो हमे नीचे comment section में जरूर बताएं और ऐसे ही jankri के लिए हमारे साथ बने रहे।
Frequently Asked Questions
Q: क्या ब्लू टिक Instagram पर खरीदा जा सकता है?
हा Instagram पर ब्लू टिक खरीदा जा सकता है।
Q: Instagram पर ब्लू टिक लेने के लिए हमे क्या करना होगा?
इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है
1. आपकी online presence काफी ज्यादा अच्छी होनी चाहिए।
2. आपको अपने followers के साथ interection बनाए रखना है और ज्यादा से ज्यादा active रहने की कोशिश करनी है।
3. आपका अकाउंट जिस भी niche पर है आपको अपनी niche वाले दूसरे account से interection बनाना है।
Q: Instagram पर ब्लू टिक लेने से कोई फायदा है ?
जी हां इसको लेने ke kai सारे फायदे होते है।
Q: क्या हर कोई Instagram पर ब्लू टिक लगा सकता है?
जी नहीं ये इतना भी आसान नही है इसके लिए आपको instagram की दी हुई गाइडलाइंस को फॉलो करना होता है।