Fastag Recharge Kaise Kare सबसे आसान तरीके

FASTag Recharge Kaise Kare- Fastag को इंडिया में 2014 में शुरू किया गया था इस की मदद से आप अपना समय बचा सकते है और तो और इससे आपके फिजूल के पेट्रोल और डीजल के खर्चे भी बच जाते है, Fastag आपको सबसे ज्यादा मदद टोल प्लाजा में करता है इसकी मदद से आपको किसी भी टोल पर अपनी गाड़ी को रोकना नहीं पड़ता अधिक समय तक , ये आसानी से टोल पर टोल टैक्स को दे देता है। 

लेकिन हम ऐसा तभी कर सकते है जब हमारे टोल में पैसे हो इसका रिचार्ज करना होता है आज हम आपको वही बताएंगे की आप किस किस तरह से बेहद ही आसानी से Fastag recharge कर सकते है। आज के बाद आपको ये कही और ढूंढना नही ओडेग की fastag recharge kaise kare तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है। 

Fastag recharge kaise kare यह जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि फास्ट ट्रैक आखिर होता क्या है इससे हमें आगे समझने में आसानी होगी तो चलिए जानते हैं।

FASTag क्या होता है ? 

FASTag (RFID) Radio Frequency Identification Technology पर काम करता है , इसको हम एक तरह का स्टीकर बोलते हैं यह स्टिकर आपकी गाड़ी की आगे की विंडो पर चिपका होता है इको गाड़ी के आगे लगाने का कारण यह है इसकी वजह से टोल टैक्स आसानी से भरा जा सकता है जब भी आपकी गाड़ी किसी टोल प्लाजा पर रूकती है तो वहां पर आपकी गाड़ी पर लगे स्टीकर से टोल टैक्स को आसानी से ऑनलाइन काट लिया जाता है इसको भारत में 2014 में लाया गया था।

FASTag Recharge Kaise Kare

फास्ट्रेक में रिचार्ज करने की बहुत से तरीके हैं इसको अलग-अलग बैंक से रिचार्ज कर सकते हैं इसके अलावा आप एप्लीकेशन जैसे कि फोन पे , गूगल पे आदि की सहायता से भी रिचार्ज कर सकते हैं हम आपको इन्ही में से कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे।

Paytm से Fastag Recharge कैसे करे: 

  • पेटीएम से फास्टटैग का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले पेटीएम के फास्टटैग पेज पर जाना होगा।
  • आपको पेटीएम की एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जाना होगा जो है – paytm.com/fastag-recharge
FASTag_Recharge_Kaise_Kare
FASTag_Recharge_Kaise_Kare
  • जैसे ही आप इस पर जाएंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जहा पर आपको Fastag recharge के लिया बैंक को choose करना होगा। ध्यान रहे आपको वो बैंक चुनना है जिस से आपका fastag अकाउंट link हो।
 icici fastag recharge kaise kare
icici fastag recharge kaise kare
  • जब आप बैंक को सेलेक्ट कर लेंगे तब आपको बाद में Vehicle Registration Number को डालना है।
  • जब आप इसे कर देंगे तब आपको Proceed पर click करना है।
axis bank fastag recharge kaise kare
axis bank fastag recharge kaise kare
  • अब जितना रुपए का रिचार्ज करना चाहते हैं और डालें और Process to Pay पर क्लिक करें।
  • अब अपना यूपीआई पिन डालें आपका रिचार्ज Successful हो जाएगा।
hdfc fastag recharge kaise kare
hdfc fastag recharge kaise kare

इस तरह से आप आसानी से किसी भी बैंक का Fastag Recharge कर सकते हैं। आप अगर जानना चाहते हैं कि HDFC बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें तो इस लेख से आप जान सकते हैं।

PhonePe से Fastag Recharge कैसे करे

  • सबसे पहले तो आपको अपने PhonePe App को Open करना है।
  • इसमें आपको Recharge & Pay Bills का आप्शन मिलेगा आपको इसमें See All पर Click करना है।
PhonePe Se Fastag Recharge Kaise Kare
PhonePe Se Fastag Recharge Kaise Kare
  • अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा,  वहा आपको एक Recharge का अलग section मिलेगा वहा पर Fastag Recharge का भी Option होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
Fastag Recharge Kaise Kare
Fastag Recharge Kaise Kare
  • अब आपके सामने एक और नया Page खुलेगा जहा पर आपको कई सारे बैंक दिखाई देंगे , आपको यहां पर अपने bank को select करना है।
Fastag Recharge Hdfc
Fastag Recharge Hdfc
  • जैसे ही आप इतने काम को करते है आपके सामने एक नया Page खुलेगा जहा पर आपको Vehicle Number को डालना है, और फिर Confirm पर Click करना है।
Fastag Recharge Online
Fastag Recharge Online
  • जब आप इतना कर देते है तब आपको fastag account की जानकारी आपको मिल जायेगी।
  • जब आपको Amount को Enter करना है और Process to Pay पर click करना है।
online fastag recharge
online fastag recharge
  • अब अंत में आपको Pin Number को डालना है और बस आपका fastag Accoun में recharge हो गया।

ये तो वो तरीके है जिस से आप आसानी से Fastag recherge को कर सकते है अब आप ये जान ले की आखिर Fastag Recharge हुआ भी है या नही आप इसे कैसे check करेंगे हम आपको ये भी सिखाएंगे चलिए जानते है।

Fastag Balance Details को कैसे check करे

ये आप आसानी से NHAI wallet की मदद से जान सकते है बस इसके लाया कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाकर My Fastag App को Download करना होगा।
  • इसके लिए आपको Play Store पर जाकर My FASTag लिख कर Search करना होगा।
  • अब आपके सामने application खुलकर आ जायेगी आपको इसे Download करना होगा।
  • जब ये आपके Phone में Download हो जाए तब आपको इसमें Login करना होगा।
  • जब आप इतना कर लेते है तब आप आसानी से अपने Fastag के balance को जान सकते है।
  • आप इसके अलावा भी 8884333331 पर एक Misscall देकर भी बिना किसी दिक्कत के Fastag के Recharge को जान सकते है।

अंतिम शब्द

आज के इस लेख में हमने आपको Fastag recharge kaise kare के बारे में जानकारी दी है हमने आपको Fastag Recharge करने के 2 बेहद आसान तरीको के बारे में बताया है। और साथ ही ये भी बताया है की आखिर कैसे आप अपने Fastag की Balance Details को जान सकते है अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे Comment section में जरूर बताएं और ऐसी ही जरूरी जानकारी के लिए हमारे साथ यूंही बने रहे।

Rate this post

Leave a Comment