अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी के प्राइवेट अकाउंट को देखना चाहते हैं बिना उसे फॉलो करें तो आप ऐसा कर सकते हैं अगर आप यही जानने के लिए यहां आए हैं कि Instagram Par Private Account Kaise Dekhe तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप बेहद ही आसानी से किसी के प्राइवेट अकाउंट को देख सकते हैं यह तरीके आपको जरुर मदद करेंगे किसी भी इंसान के प्राइवेट अकाउंट को देखने में।
बहुत से लोगों को Instagram पर अपनी Profile को private करना ही सही लगता है ऐसा करने के पीछे लोगों के पास अपने-अपने कई कारण होते हैं कई सारे लोगों को privacy चाहिए होती है तो कई सारे लोग अपने अन्य का से अपनी profile को लोगों के सामने नहीं लाना चाहते।
अगर आप भी ऐसे इंसान हैं जो किसी की instagram की छुपी हुई profile को यानी की Private Account को देखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ बेहद ही आसान तरीके बताएंगे जो आपके लिए जरूर काम करेंगे।
Instagram Par Private Account Kaise Dekhe
हम आपको Instagram के Private Account को देखने के कुछ तरीके बताएंगे जिनको Follow करके आप आसानी से अपने चाहने वालों के Private Account को देख सकते हैं।
किसी अन्य Account से देखे
अगर आप किसी इंसान के Private Account को देखना चाहते हैं और आप उसे Follow भी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने किसी दोस्त से कहकर उस इंसान को फॉलो करवा सकते हैं, जिससे आप आसानी से उसे व्यक्ति की Post को चेक कर सकते हैं ऐसा करने से पहले आपको अपने दोस्त से इजाजत लेनी होगी उसके बाद ही आप उसके Account से अन्य किसी Private Account को देख सकते हैं या उसकी Post को check कर सकते हैं।
जिस इंसान का Private Account हैं उसे किसी और Platform पर ढूंढकर
आगर किसी भी इंसान का Instagram Account Private है आप उस इंसान के Other Social Media Platform जैसे की Facebook , Twitter या Linkedin Account को ढूंढ कर आप उस इंसान की photos को देख सकती है ऐसे आप आसानी से उस इंसान की Tweets को देख सकते हैं और share की हुई post को देख सकते हैं।
Fake Account की मदद से
अगर आप अपने Person Account से किसी ऐसे व्यक्ति को फॉलो नहीं करना चाहते जिसका account private है पर आपको उसकी Post देखनी है तो आप ऐसे समय में Fake Account का सहारा ले सकते हैं, आप अपना एक Fake Account बनाकर उस से उस व्यक्ति को Request भेज सकते हैं अगर वह आपकी Request को Accept कर लेता है तो आप उसकी Post को आसानी से देख सकते हैं।
एक अच्छा Instagram अकाउंट कैसे बनाएं यह जानने के लिए जरूर पढ़ें.
यहां हम आपको कुछ tips देना चाहेंगे अगर आप किसी लडकी के account को follow करना चाहते हैं तो आप अपना Fake Account भी लड़की के नाम से बनाएं आपको Profile Photo भी एक लड़की का लगाना है और post भी इस लड़की के photos को करना है। आपको अपनी Fake Account को भी Gunuen दिखाना होगा ताकि सामने वाले को आपका Account रियल लगे आपको अपने account की Bio को भी अच्छे से बनाना होगा और आप इस बात का भी ध्यान रखें कि जब आप एक अकाउंट बनाते हैं तो आप अपने फेक अकाउंट को private करें।
Private Account Viewer के जरिए
आपने कई बार सुना होगा कि आप को कई सारी website, Google पर मिल जाएगी जो इस बात की guarantee देती है कि वह आपको instagram के Private Account को Open करके दिखा सकती हैं लेकिन हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आप ऐसी किसी भी बात में ना आए यह आपके लिए यह एक बेहतर सुझाव है कि आप ऐसी किसी भी बात में बिल्कुल ना पड़े।
ऐसी website का इस्तेमाल करने के लिए आपको उसमें अपनी details को डालना होता है जैसे की username और password ऐसा करने से आपके अकाउंट का पूरा कंट्रोल किसी दूसरे के हाथ में चला जाता है इसे आपका अकाउंट hack होने का खतरा बन जाता है और आपका अकाउंट हो सकता है hack हो भी जाए।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Instagram Par Private Account Kaise Dekhe के बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश की है हमने आपको कुछ तरीकों के बारे में बताया है जिनको फॉलो करके आप आसानी से Private Account को देख सकते है अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें Comment section में जरूर बताएं और ऐसे ही और informative आर्टिकल्स के लिए हमारे साथ यूंही बने रहे।
क्या बिना फॉलो किए इंस्टाग्राम पर प्राइवेट इंस्टाग्राम पोस्ट देखना मुमकिन है ?
जी ऐसा बिलकुल भी मुमकिन नही है।
इंस्टाग्राम को प्राईवेट करने से क्या होता है?
आप इसे प्राइवेट करके अपनी पोस्ट को हर किसी के देखने से बचा सकते है।
Instagram Par Private Account Kaise Dekhe ?
इसके लिए किसी और से इस एकाउंट को फॉलो करवा सकते है।
क्या लोग देख सकते है मुझको इंस्टाग्राम पर क्या पसंद है?
ऐसा सिर्फ वही लोग कर सकते है जो आपको फॉलो कर रहे हो।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कब करना चाहिए ?
आप सुबह 7 से 9 बजे तक ये काम कर सकते है।