Instagram Page Kaise Banaye 2024 आसान तरीका

आगर आपके मन में यह सवाल है कि Instagram Page Kaise Banaye तो आज आप बिलकुल सही जगह पर पाए है, आज हम आपको बताएंगे की इंस्टाग्राम पेज आप कैसे बना सकते है वो भी कुछ मिनटों में बेहद आसानी से ,  इसके साथ हम आपको इसे ग्रो काटने के तरीकों को भी बताएंगे आज का ये पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है इसे आपको अंत तक पढ़ना होगा।

अगर आपका कोई बिजनेस है या आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आपके लिए इंस्टाग्राम पेज बनाना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है आपको इंस्टाग्राम के नॉरमल अकाउंट पर बहुत ही काम फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को जब पेज बना लेते हैं तो आप उसे ग्रो भी कर सकते हैं, आप अपने इंस्टाग्राम पेज को मोनेटाइज करके पैसे भी कमा सकते हैं आज आपको इंस्टाग्राम पर कई कई तरह के तेज देखने को मिल जाएंगे जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म , किसी कंपनी का पेज, कोई मीम पेज, आदि देखने को मिल जाएंगे आप भी ऐसे पेज बनाकर अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं और अपने पेज को गो कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह सीखना होगा कि Instagram Page Kaise Banaye.

Instagram Page Kaise Banaye

इंस्टाग्राम पेज कैसे बनाएं सबसे पहले आपको यह सीखना होगा instagram  पर page बनाने के लिए सबसे पहले आपको instagram account की जरूरत होगी और आप अगर इंस्टाग्राम पहले से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो प्ले स्टोर से instagram डाउनलोड करें। अगर आपका instagram account है पहले से ही तो आप उसी को पेज बना सकते हैं।

आपको इंस्टाग्राम पर पेज बनाने के लिए सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में सेटिंग में जाना होगा फिर आपको उसमें अकाउंट टाइप में जाकर प्रोफेशनल सेलेक्ट करना होगा फिर आपको यह भी तय करना होगा कि आपको अपना इंस्टाग्राम पेज किस टॉपिक पर बनाना है इतना करने से ही आपका इंस्टाग्राम पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

चलिए इस पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानते हैं

  • सबसे पहले आपको Instagram Account को खोलना है।
  • अब आपको इंस्टाग्राम में अपनी Profile पर जाना है।
  • प्रोफाइल में जाने के बाद आपके ऊपर दी हुए 3 lines पर क्लिक करना है।
  • लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें आपको Setting & Privacy के Option दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपके Account Types and Tools या आपको Creator Tools and Controls का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Instagram Page kaise banaye
Instagram Page kaise banaye
  • जब आप इतना कर लेंगे तब आपके सामने एक और पेज खुलेगा आपको उसमें स्क्रॉल करके नीचे की ओर आना है और Switch To Professional Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको Continue के ऑप्शन पर तीन से चार बार क्लिक करना होगा जो लगातार आपके सामने आएंगे।
  • अब आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा जिसमें आपको (What Best Describe You?) देखने को मिलेगा। अपने इंस्टाग्राम पेज के टॉपिक को सेलेक्ट करना है टॉपिक सेट करने के बाद आपको Done पर क्लिक करना है अगर आप चाहते हैं कि आपकी यह टॉपिक आपके प्रोफाइल में दिखाई दे तो आप ऊपर दिए हुए Display On Profile के ऑप्शन को इनेबल रखें।
Instagram Page Banaye kaise
Instagram Page kaise Banaye
  • अब आगे आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप एक Creator है या आपका कोई Business है।
  • यह चुन लेने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है आपका इंस्टाग्राम पेज बनकर तैयार हो जाएगा और आपके सामने आ जाएगा अब आपको कुछ भी सेट करने की जरूरत नहीं है अब आप अपनी Profile पर जा सकते हैं।
Instagram Page kaise banaye
Instagram Page kaise banaye

अब कुछ स्टेप्स आपके सामने आएंगे जिसमें आपको कुछ लोगों को फॉलो करना होगा, दूसरे स्टेप में आपको अपना इंस्टाग्राम पेज शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा और तीसरे स्टेप में आपको इंस्टाग्राम पोस्ट पब्लिश करने का ऑप्शन मिलेगा।

Instagram Page Grow Kaise Kare

ऊपर हमने देखा कि आप instagram page kaise banaye अब हम आपको आपके इंस्टाग्राम पेज को गो करने की कुछ टिप्स देंगे

टैग्स इस्तेमाल करे | Tags instemal kare

आप जब भी अपनी इंस्टाग्राम पेज पर कोई रील या फिर फोटो पोस्ट करें तो आपको उसे रील या फिर फोटो की कैप्शन में टैग लगते होंगे टैग लगाने से आपकी पोस्टर वायरल होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं , और आपको हमेशा ट्रेडिंग टैक्स का ही इस्तेमाल करना है टैग लगाने से इंस्टाग्राम आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाएगा और आपको टैग हमेशा आपके कंटेंट से जुड़े हुए ही इस्तेमाल करने हैं।

डेली पोस्ट डाले | Daily post Dale

इंस्टाग्राम पेज को गो करने के लिए आपको डेली पोस्ट शेयर करनी होगी ऐसा करने से इंस्टाग्राम आपके पेज को रीच देगा आपको डेली दो या तीन पोस्ट पब्लिश करनी होगी इससे आपके फॉलोवर्स बढ़ाने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है।

स्टोरी डाले | Story Dale

इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने से आपकी पेज का इंगेजमेंट काफी बढ़ जाता है आपको अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी स्टोरी लगानी है जो इंसान एक से ज्यादा बार देखने की इच्छा रखें ऐसा करने से आपकी ऑडियंस बढ़ाने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं और आपका पेज ग्रो होने लगता है।

रील्स अपलोड करे | Reels Upload Kare

आजकल लोगों को फोटो से ज्यादा वीडियो पसंद आती हैं आपको अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटो से ज्यादा रील को डालना है, ऐसा करने के पीछे है कारण है की फोटो से जल्दी वीडियो वायरल हो जाती हैं और आपके फॉलोवर्स भी काफी बढ़ जाते हैं।

ट्रेंडिंग गाने इस्तेमाल करे | Trending Gane instemal Kare

अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको यह बात पता होगी कि इंस्टाग्राम पर कई सारे गाने ट्रेड करते हैं आपको हमेशा अपनी पोस्ट में ऐसे ही गाने को इस्तेमाल करना है जिसमें ट्रेडिंग सिंबल दिया हो आपको इस गाने को अपनी फोटो में लगाना है और ऐसे ही गाने को अपनी वीडियो में भी लगाकर पोस्ट करना है इससे आपको फॉलोअर बढ़ाने में काफी आसानी होगी।

इंस्टाग्राम के बारे में और सारी जानकारी के लिए नीचे दिए गए हुए पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं

अंतिम शब्द

आज हमने आपको बताया कि आप Instagram Page Kaise Banaye आज की हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आप यह समझ गए होंगे और आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Rate this post

1 thought on “Instagram Page Kaise Banaye 2024 आसान तरीका”

Leave a Comment