Google Par Photo Kaise Dale सरल तरीके

क्या आप अपना फोटो गूगल पर सर्च करने पर देखना चाहते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे Google Par Photo Kaise Dale अपलोड करें। बहुत से लोग यह चाहते हैं कि लोग उनको गूगल पर सर्च करके जाने बहुत से लोग अपनी गूगल पर अलग ही पहचान बनाना चाहते हैं वह भी चाहते हैं कि गूगल में उनकी फोटोस दिखाई दें पर समस्या यह आती है कि वह जानते ही नहीं है कि आखिर Google Par Photo Kaise Dale आज हम आपकी इसी समस्या का सोल्यूशन लेकर आए हैं आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तो हमारे संग अंत तक बन रहे।

गूगल में फोटो लाने के कई तरीके हैं आज हम आपको अन्य तरीकों से अवगत कराएंगे गूगल में फोटो लाने के लिए आपको कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी है हम आपके यहां पर कुछ तरीके बताएंगे जिसे आप बेहद आसानी से गूगल पर अपनी फोटो ला सकते हैं इन तरीकों से जब आप गूगल में अपना नाम भी सर्च करेंगे तो आपकी फोटो गूगल में दिखाई देगी चल जानते हैं।

Google Par Photo Kaise Dale ?

बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि गूगल पर फोटो सीधी अपलोड की जा सकती हैं बस आपको गूगल पर जाना है और अपनी फोटो को अपलोड कर देना है लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है गूगल एक सर्च इंजन है और इसमें आपको फोटो को अपलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नहीं मिलेगा। 

गूगल पर आपको वेबसाइट से मिलती हैं जो कई तरह की जानकारी को देती हैं हर वेबसाइट अपने में ही खास होती है आप भी यह आर्टिकल आज एक वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं आपको वेबसाइट में इमेज वीडियो और टेक्स्ट देखने को मिलता है।

Google_Par_Photo_Kaise_Dale
Google Par Photo Kaise Dale

तो आप यह तो समझ गए होंगे कि गूगल एक तरह का सर्च इंजन है जिस पर आपको सीधे फोटोस को अपलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा पर आप चिंता ना करें हम आपकी सुविधा को दूर करेंगे हम आपको तरीके बताएंगे जिसे आप गूगल पर अपनी फोटो ला सकते हैं, आप गूगल पर सीधी फोटो अपलोड ना करके अन्य जगहों जैसे फेसबुक ट्विटर पिंटरेस्ट आदि पर अपनी फोटो को अपलोड कर सकते हैं ऐसा करने से जवाब गूगल में सर्च करेंगे तो आपकी फोटो दिखाई देगी हम आपको यह करने के तरीके बता देंगे।

आप Instagram पर account कैसे बनाएंगे यह जानने के लिए जरूर पढ़ें।

Blogger.com से Google पर Photo डाले

दोस्तों हम आपको बता दें कि blogger.com एक ऐसी वेबसाइट है जहां आप बिना पैसा खर्च करें अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं। आप इसका इस्तेमाल करके बेहद ही कम समय मैं अपनी फोटो को गूगल पर ला सकते हैं जब आप अपनी वेबसाइट बना लेते हैं blogger.com पर और वहां अपनी फोटो को से करते हैं तो आपकी फोटो गूगल में आने लगती है चलिए जानते हैं कैसे करना है

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर blogger.com को सर्च करके ओपन कर लेना है यह लिंग पर क्लिक करके direct जा सकते हैं।
  • अब आपको Create Your Blog के ऑप्शन को क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जिस भी जीमेल से ब्लॉक बनाना है आपको वह जीमेल आईडी डालनी होगी फिर आपको एक पासवर्ड बनाना होगा यह करने के बाद आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने ब्लॉक का नाम डालने का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर अपना नाम डालना है।
  • और फिर Next Button पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यूआरएल बनाने का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर भी अपना नाम डालकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको एक बार फिर से अपना नाम डालकर फिनिश के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप देखेंगे कि आपका ब्लॉक बन चुका है अब आपको New Post का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पोस्ट के टाइटल में फिर से अपना नाम डालना है और नाम डालने के बाद आपको फोटो लिख देना है, इतना करने के बाद आपको इमेज के बटन पर टाइप करना है और अपनी इमेज को अपलोड कर देना है।
  • यह करने के बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Alt Text और Title Text मैं अपने नाम को डाल देना है।
  • इतना करने के बाद आपको Publish के बटन पर क्लिक करना है।

दोस्तों यकीन माने जब आप इतना सब कुछ कर लेते हैं तब 4 से 5 दिनों के अंदर ही आपकी फोटो गूगल में देखने लग जाएगी जब भी आप अपना नाम सर्च करेंगे।

Facebook से Google पर Photo डाले

अगर आप भी सोशल मीडिया उसे करते हैं तो आपका भी अकाउंट जरूर फेसबुक पर होगा और अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट है तो अब आपको और गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं है कि Google Par Photo Kaise Dale. अगर आप blogger.com से फेसबुक पर फोटो नहीं डालना चाहते हैं तो आप फेसबुक की सहायता को ले सकते हैं। जब भी आप फेसबुक पर अपनी फोटो को नाम के साथ डालते हैं तो गूगल आपकी फोटो को नाम के साथ सेव करके गूगल सर्च में दिखने लग जाता है जानते हैं इसे कैसे करना है – 

  • सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपके ऊपर ही What’s On Your Mind ? का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उसे पर टैप करना है।
  • अब Photos पर क्लिक करके अपना फोटो सिलेक्ट कर ले अपलोड करने से पहले आपको उसे फोटो को रिनेम करके अपने नाम को डालना है।
  • इतना करने के बाद आपको टेक्स्ट बॉक्स में भी अपने नाम को डालकर फोटो को पोस्ट कर देना है।

इस तरीके से भी आपकी फोटो गूगल में आएगी लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा होने में 15 से 20 दिन का समय लग जाता है 15 से 20 दिन बाद जब आप अपना नाम Google पर सर्च करेंगे तब आपको अपनी photo दिखाई देगी।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने आपको सिखाया Google Par Photo Kaise Dale हमने आज आपको दो तरीके सिखाए हैं आप इन दोनों तरीकों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को आसानी से गूगल में ला सकते हैं अगर आपको यह तरीका पसंद आए हो तो हमें जरूर बताएं और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Rate this post

Leave a Comment