इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाते है – What is Instagram in Hindi

दोस्तों अगर आपके मन में भी यह सवाल है की इंस्टाग्राम क्या है? इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? इंस्टाग्राम कैसे चलाते हैं? इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाएं? इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? तो आप सही जगह आए हैं. आज हम इस पोस्ट में इस तरह के सभी सवालों के जवाब जानेंगे.

अभी के समय में तो इंस्टाग्राम इतना पॉप्युलर हो चुका है की सभी कोई एक प्रोफाइल बनाते हैं. हम लोग ज्यादातर सिलेब सेलिब्रिटी के बारे में उनके लाइफस्टाइल उनके पसंद और इस तरह के बहुत सारे जानकारी के लिए इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को ढूंढते रहते हैं. उनके पोस्ट किए गए हुए फोटो और रेल को बहुत पसंद करते हैं और लाइक भी करते हैं.

अभी के समय में  सिरप सेलिब्रिटी ही नहीं पॉलीटिशियन और अन्य कैटिगरी के लोग भी इंस्टाग्राम में अपना प्रोफाइल बना रहे हैं. कुछ लोग तो मार्केटिंग के लिए भी इंस्टाग्राम का use  कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम क्या है ? – What is Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम आज के समय में एक पॉप्युलर सोशल मीडिया ऐप है. जहां पर आप अपना फोटो और शॉर्ट वीडियो (Reels) अपलोड कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर आप अपने सेलिब्रिटी को फॉलो कर सकते हैं इस तरह आपका भी फॉलोअर्स आपको फॉलो करेंगे उससे आपका फॉलोअर अकाउंट बढ़ेगा. जब भी आप कोई नया फोटो या reels डालेंगे तो आपके फॉलोअर के पास नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा जिससे वह फॉलोअर आपका फोटो या Reels पर लाइक और कमेंट कर सकते हैं.

इंस्टाग्राम का मालिक कौन है?

सन 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने एक app बनाए थे Burbn नाम से , जिसमें फिल्टर लगा हुआ था और इस फिल्टर से आप अपने फोटो को अच्छी तरह बनकर अपलोड कर सकते थे. कुछ ही दिनों में यह app इतना पॉप्युलर हो  चुका की फेसबुक ने उसका पापुलैरिटी देखकर सन 2012 में उसे खरीद लिया. आप इंस्टाग्राम का मालिक फेसबुक है. और आप सभी जानते हैं की फेसबुक का मालिक है Mark Zuckerberg.

इंस्टाग्राम किस देश का है?

इंस्टाग्राम अमेरिका देश का कंपनी है. सन 2012 6 अक्टूबर को Mark Zuckerberg 100 करोड डॉलर में इंस्टाग्राम को खरीद लिया था. इंस्टाग्राम पर मिलियंस लोग एक्टिव रहते हैं और रोजाना 900 मिलियन से ज्यादा फोटो और वीडियो अपलोड होते हैं.

Instagram App को कहाँ से Download करे?

  • आपका फोन पर इंस्टाग्राम एप डाउनलोड करने के लिए पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप को ओपन करें
  • प्ले स्टोर ऐप ओपन होने के बाद ऊपर सर्च बार में इंस्टाग्राम टाइप करें
  • या आप इस लिंक से जाकर डायरेक्ट इंस्टाग्राम एप डाउनलोड कर सकते हैं

इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाएं?

पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें. नीचे साइन अप बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करें. अपना जीमेल आईडी देखकर साइन अप कर ले. बाकी डीटेल्स भरकर अकाउंट  कंप्लीट करें. इस तरह स्टेप बाय स्टेप आसान तरीके से इंस्टाग्राम आईडी  बनाएं.

इंस्टाग्राम पर बायो क्या लिखे?

गूगल में इंस्टाग्राम बायो लिखकर सर्च करें. बहुत सारे वेबसाइट सामने आएगा जिसमें एक साइट पर जाकर इंस्टाग्राम बायो कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. या उन बायो को देखकर आप अपने पसंदीदा शब्दों से अपना बायो लिख ले.

इंस्टाग्राम कैसे यूज़ करते है ?

इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनते ही फ्रेंड का सजेशन आ जाएगा जिसमें से आप अपने फ्रेंड चुन सकते हैं. फ्रेंड चुनने के बाद Done बटन मिलेगा जिसे दवा के Done कर दीजिए.

आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी का नाम लिखकर सर्च बार में सर्च कर सकते हैं जब उनका ID आए उसे खोलकर फॉलो बटन प्रेस करके उसे फॉलो कर ले. 

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं?

  • पहले अपने मोबाइल पर इंस्टाग्राम एप इंस्टॉल करें.
  • इंस्टाग्राम ऐप पर लॉगिन करें.
  • नीचे बीच में प्लस आइकॉन दिखाई देगा उसे क्लिक करें.
  • नीचे राइट साइड में बहुत सारे ऑप्शन है स्टेटस रूल्स पोस्ट उसमें से रियल को क्लिक करें.
  • फिर ऊपर कैमरा आईकॉन है उसे क्लिक करके वीडियो बनाना चालू कर दें.

इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम अभी के समय में बहुत पॉप्युलर हो चुका है. और इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाई जा सकते हैं. जो लोग पूछते हैं कि इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए तो उन लोगों को बताना चाहता हूं की आप अपने फॉलोअर बढ़ाएं. जितने ज्यादा आपके फॉलोअर होंगे आपकी पापुलैरिटी उतनी  होगी.

और अगर जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए तो नीचे कुछ पॉइंट्स लिखे हैं आप इस तरह से अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हैं .जब आप पॉपुलर हो जाएंगे तो बहुत सारे एडवरटाइजर आएंगे उनके प्रोडक्ट के एडवरटाइजिंग करवाने. इस तरह आप स्पॉन्सरशिप करके इंस्टाग्राम से घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये?

  • अपने photos को Categorize करें
  • Instagram stories लोगों को attract कर सकते हैं
  • Engaging content Share करे
  • आप contest Organize कर सकते है
  • अपने instagram में Comments के प्रति strategic रहे
  • आपको दुसरे users के photos को like भी करना चाहिए
  • Appropriate Photos में Comment करना न भूलें
  • अपने Content को सही time में ही Publish करे
  • Instagram के Growth services का इस्तमाल करे

अप्प अगर बिस्तरित रूप से जानना चाहते की फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये तो इस पोस्ट को जरूर पड़े – Instagram par followers kaise badhaye.

तो दोस्तों इंस्टाग्राम के बारे में जो जानकारी हमने इस पोस्ट में दिया है उससे आपको कुछ मदद हुआ है तो कमेंट करके बताएं. इंस्टाग्राम के बारे में जानने के लिए एक पोस्ट काफी नहीं है हर बिंदु को डीटेल्स में जानने के लिए जरूर कमेंट करें ताकि मैं हर एक पॉइंट को और सहज तरीके से आपको लिखकर बता सकूं.

Home

5/5 - (1 vote)

4 thoughts on “इंस्टाग्राम क्या है और कैसे चलाते है – What is Instagram in Hindi”

Leave a Comment