Instagram par followers kaise badhaye? सबसे आसान तरीके जाने सिर्फ यह

आज के समय इंस्टाग्राम हर इंसान के फोन में है कई लोग इस पर फॉलोवर्स को बढ़ाकर पैसे भी कमा रहे हैं इस वजह से कोई लोग अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को बढ़ाने के नए-नए तरीकों को तलाश करते हैं। आज हम आपको बताएंगे की instagram par followers kaise badhaye।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाना आसान काम तो नहीं है इसी काम को करने के लिए लोग नए-नए तरीकों को ढूंढते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीके बताएंगे जिनको अपना कर आप अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को कम मेहनत में बढ़ा सकते हैं चलिए जानते हैं की instagram par followers kaise badhaye.

Free tricks द्वारा Instagram par followers kaise badhaye

Hashtags से अपने photos को Categorize करें 

आपको इंस्टाग्राम में अपनी हर पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपकी पोस्ट वायरल होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं ऐसा कई बार देखा गया है की #का इस्तेमाल करके लोगों की पोस्ट जल्दी वायरल हो जाते हैं आपको हमेशा सही # का उसे करना चाहिए आप किसी भी रेंडम # का इस्तेमाल न करें इससे आपकी पोस्ट पर गलत इफेक्ट पड़ सकता है।

आपको अपनी फोटोस और वीडियो में जो कंटेंट है उसी के हिसाब से #का इस्तेमाल करना चाहिए आपका पोस्ट मोटिवेशनल है तो आप मोटिवेशन का हैशटैग लगे पैसे से रिलेटेड है तो आप पैसे का हैशटैग लगे आपको अपनी हर फोटो या पोस्ट में 10 से 12 #का इस्तेमाल तो करना ही चाहिए। ऐसा करने से आपके बहुत जल्द Instagram पर 1k Followers हो जाएंगे

आप अपने Instagram stories का इस्तमाल करके लोगों को attract कर सकते हैं

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए तो आपको इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लेना चाहिए इससे आपके फॉलोवर्स को बढ़ाने में काफी मदद मिलती है आपको हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को लगाना चाहिए आपको अपने इंस्टाग्राम पर अट्रैक्टिव स्टोरी अपलोड करनी चाहिए आपको डेली इंस्टाग्राम पर तीन से चार स्टोरी को लगाना चाहिए इससे आपके अकाउंट की रीच काफी जल्दी बढ़ेगी।

अगर आप रेगुलर स्टोरी को लगाते हैं तो यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखेगी और अगर उनको आपकी स्टोरी या आपका अकाउंट पसंद आता है तो इस बात के पूरे चांसेस हैं कि वह आपके अकाउंट को फॉलो कर ले इस तरीके से आप काफी तेजी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है, हो सकता है की आपके 1 ही दिन में इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स हो जाएं।

ज्यादा से ज्यादा unique and engaging content Share करे

आपको इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए आपको इंस्टाग्राम पर इंगेजिंग कंटेंट शेयर करना चाहिए जिससे लोग उससे कनेक्ट कर पाए ऐसा करने से लोग आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करेंगे और शेयर करेंगे जिससे आपके instagram अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.

आपको अपने कंटेंट को बेहद ही दिलचस्प बनाना चाहिए आपको अपने कंटेंट में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देनी चाहिए आपका कंटेंट जितना बेहतरीन होगा आपके फॉलोवर्स उतने ही तेजी से बढ़ेंगे आप अपने कंटेंट में ट्रेडिंग गाने की सहायता ले सकते हैं जिससे आपका कंटेंट इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।

Instagram पर अपनी एक्टिविटी को badhaye

अगर आपको इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स चाहिए तो आपको इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटी को बढ़ाना होगा आपको इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा वक्त बताना होगा।

इंस्टाग्राम पर तीन से चार घंटे ऑनलाइन बताने होंगे और अपने डील्स और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा टाइम देना होगा इसके अलावा आपको दूसरों की पोस्ट पर भी लाइक और कमेंट करना है इसको भी आपको अलग से समय देना होगा।

Instagram par followers kaise badhaye
Instagram par followers kaise badhaye

Instagram par Comments के प्रति strategic हो

आप जब भी इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो यह संभावित है कि लोग आपकी पोस्ट पर कमेंट करेंगे वह आपको बताएंगे कि आपका कंटेंट देखकर उन्हें कैसा अनुभव होगा के लोग अपने विचारों को आपके सामने रखेंगे जब आपके साथ ऐसा हो तब आप यूजर्स के कंटेंट का रिप्लाई जरूर दें इससे उन्हें आपके साथ कनेक्ट फील होगा।

आपको अपनी ऑडियंस का इस तरह से खास ध्यान रखना चाहिए आपको अपने यूजर्स के कमेंट को हमेशा पॉजिटिव रिप्लाई करना चाहिए जिससे वह आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट करेंगे और शेयर करेंगे इससे इस बात की भी संभावना बढ़ जाएगी आपकी यूजर पोस्ट को रेगुलर देखेगा और आपके अकाउंट को फॉलो भी करेगा।

आपको दुसरे users का photos को like करना चाहिए

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते समय आपको सिर्फ अपने ही अकाउंट पर ध्यान नहीं देना है आपको अदर यूजर्स के फोटोस को भी लाइक करना है जिससे अदर यूजर्स आपसे कनेक्ट फील करेंगे जिससे यह संभावना काफी बढ़ जाएगी कि वह आपके अकाउंट को फॉलो करने और और लोगों को भी सलाह दें आपके अकाउंट को फॉलो करने की।

अपने Content को schedule time में ही Publish करे

आपको इन सभी बातों के अलावा भी इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने कंटेंट को सही समय पर पब्लिश करें आपको अपने कंटेंट को ऐसे समय पर पब्लिश करना चाहिए जब आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें आपको अपने कंटेंट को आधी रात को पोस्ट नहीं करना चाहिए जब सब सो रहे होते हैं इससे आपके कंटेंट को रीच नहीं मिलेगी आपको अपने कंटेंट को हमेशा उचित समय पर पोस्ट करना चाहिए जब ज्यादा से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रही हूं इससे आपकी रीच में काफी बढ़ोतरी आएगी जिससे आपकी पोस्ट पर भर भर के लाइक आएंगे और आपके फॉलोवर्स बढ़ाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि आप फ्री में instagram par followers kaise badhaye और जल्द से जल्द Instagram 1K Followers कर सकते है। आप यकीन माने आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके बेहद ही कम समय में अपने फॉलोवर्स को कई गुना बढ़ा सकते हैं अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो उसे शेयर करें और ऐसे ही पोस्ट के लिए हमारे साथ बने रहे।

Q: Instagram par followers kaise badhaye?

1. Hashtags से photos को Categorize करें
2. Instagram stories का इस्तमाल करे और लोगों को attract करे
3. Unique and engaging content Share करे
4. Instagram पर अपनी activities को badhaye
5. Instagram par अपना Comments के प्रति strategic हो
6. आपको दूसरोका photos को like करना चाहिए
7. अपने Content को schedule time में ही Publish करे

Rate this post