अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram par video kaise banaye या Instagram par video kis tarah banai jati hai तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको Instagram पर Reels बनाने का तरीका बताएंगे जिससे आपके Instagram Reels के वायरल होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।
Instagram पर आज कल भर-भर कर Reels बनाई जाती हैं, अगर आप वह video अच्छी बना लेते हैं और उसे पर भर-भर कर Like आते हैं तो वह वायरल हो जाती है instagram की वीडियो में आपको गाने लगाने होते हैं जिससे लोगों को वह और भी ज्यादा पसंद आती है चलिए जानते हैं Instagram Par Video Kaise Banaye.
Instagram Reels क्या होती है ?
Instagram पर video बनाने से पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर instagram Reels होती क्या है? यह इस समय मनोरंजन का बहुत ही बढ़िया साधन मानी जाती हैं। आपको instagram पर इसका एक section देखने को मिलेगा जिसमें आपको भर-भर के 15 से 30 सेकंड की Reels देखने को मिलेंगी जिसमें आपको audio मिलती है और इसके साथ ही music भी दिया जाता है।
Instagram में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल हजारों नहीं करोड़ों लोग करते हैं, इसमें आपको कई सारे Features भी देखने को मिल जाएंगे जैसे की Story , Reels इन फीचर्स की वजह से इसको काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Instagram Par Video Kaise Banaye | इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे बनाएं
हम आपको बताएंगे Instagram Par Video Kaise Banaye हम आपको इंस्टाग्राम पर कैमरे की मदद से वीडियो बनाने का तरीका बताएंगे चलिए जानते है –
- पहले आपको Instagram App को Install करना है और फिर इसे Open करना है।
- अब आपका अगर Account है तो आप उसमें Login करें नहीं तो एक नया Account बनाएं।
- जब आप इतना कर लेते हैं तब आप Instagram के Home Page पर आ जाएंगे अब आपको उसमें Reels के Icon दिखेगा आपको उस पर Click करना है।
- अब आपको जो पसंद आए आप उस video को चुने और उस Real के ऊपर आपकी तरफ़ एक camera का Icon दिखेगा उसे पर click करें।
- अब आपके सामने camera Open हो जाएगा।
- आपको कैमरा open होने के बाद Left Side में कई सारे Icons देखने को मिलेंगे जिससे आप Music Icon सकते हैं Effect लगा सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
- आपके कमरे के लेफ्ट साइड में Music का एक icon मिलेगा आपको उस पर जाकर आपको जिस music पर वीडियो बनानी है आप उसको चुन सकते है।
- अब आपने गाना तो चुन लिया है, अब बारी है आपकी video बनाने की इसके लिए आपको left side में कई सारे icon दिख रहे होंगे आपको उसमें से Timer के Option पर Click करना है।
- Timer लग चुका है अब आपको Lipsing करके अपनी वीडियो को Record करना है।
- जब आप video को record कर ले, उसके बाद आपको Next पर Click करना है।
- अब आगे आपको अगर अपनी Video में कुछ लिखना है तो आप लिख सकते हैं, जब आप इतना कर लेते हैं इसके बाद आपको Next पर फिर Click करना है।
- जब Next क्लिक करेंगे तब आपके सामने कई सारे Option आएंगे जहां आपके सामने आपकी video के Cover को Edit करने का Option होगा जिसे आप यहां से Edit कर सकते हैं।
- यहां आपको नीचे Caption लिखने का option भी मिलेगा, इसके साथ ही आपके यहां पर trending # का इस्तेमाल करना है, आप यहां अपनी Location डाल सकते हैं इसके साथ ही आपको यहां पर Trending Topic ऐड करने का Option मिलेगा इसे भी जरूर करें।
- आपके यहां नीचे Advance settings का option मिलेगा आपको उसे पर Click करके Upload At High Quality के Option को Enable करना है।
- इतना करने के बाद आपको Share पर Click कर देना है।
Instagram Reels पर कितनी बड़ी Reel Upload करे:
आप Instagram पर 15 से 30 Sec तक की video को upload करें। हम आपको यही Advice देंगे कि जब आप पहली वीडियो upload करें तब आप अपनी video को 15 sec तक का ही रखें इससे वीडियो के Viral होने के Chances बढ़ जाते हैं।
अंतिम शब्द :
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप Instagram Par Video Kaise Banaye अगर आपकी जानकारी पसंद आई हो तो हमें नीचे comment section जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
Frequently Asked Questions
Q: इंस्टाग्राम पर कितने सेकंड की वीडियो बनाएं ?
आप इंस्टाग्राम पर 15 से 30 सेकंड की वीडियो बना सकते हैं।
Q: इंस्टाग्राम पर रील कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम पर रील बनाने का तरीका हमने आपको इस पोस्ट में बताया है आप जरूर पढ़ें।
Q: इंस्टाग्राम पर प्लीज को वायरस कैसे करें ?
Instagram के Algorithm को समझे,
Unique वीडियो बनाएं,
Trending Hashtags का इस्तेमाल करे,
Creator के साथ में Videos को बनाएं,
Other Platform पर Reels शेयर करे,
Daily Instagram पर Live जाएं,
Video की Quality अच्छी रखे,
लगातार Reels को Post करे.
Q: क्या इंस्टाग्राम पर रेल वायरस की जा सकती हैं ?
जी हां ऐसा हो सकता हैं।