आज हम आपको Paytm History Delete Kaise Kare इसका तरीका बताने जा रहे हैं जो बेहद ही सरल होने वाला है, Paytm से हम पैसे के लेनदेन को आसानी से कर सकते हैं और साथ ही हम इसमें से मोबाइल रिचार्ज और काफी सारी अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं पेटीएम मोबाइल वॉलेट की तरह काम करता है, भारत देश में सबसे ज्यादा लोग पेटीएम का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसमें उन्हें काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं इस ऐप में आपको कैशबैक भी मिलता है तो चलिए जानना शुरू करते हैं Paytm History Delete Kaise Kare.
Paytm History Delete Kaise Kare
हम पेटीएम का रोजाना इस्तेमाल करते हैं हम जो भी लेनदेन करते हैं वह सब हिस्ट्री में से हो जाता है कई लोग अपनी हिस्ट्री को हटाना चाहते हैं हर इंसान के पास इसका एक अलग कारण है। कई सारे ट्रांजैक्शन फेल हो जाते हैं और अगर आप नहीं चाहते हैं अपने फील्ड ट्रांजैक्शन को शो करना तो भी आप पेटीएम की हिस्ट्री को डिलीट करने की इच्छा रखते है।
Paytm में लेनदेन की History को कैसे देखे
पेटीएम उसे करने वालों में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यह नहीं पता कि वह अपने पेटीएम के हिस्ट्री को कैसे देख सकते हैं अगर आप भी ऐसे ही उपभोक्ता हैं जो अपने पेटीएम की हिस्ट्री को देखना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपने कितना रुपया कहां दिया है या आपको किसके माध्यम से पेटीएम पर पैसे प्राप्त हुए हैं इसको देखने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है आप बेहद ही आसानी से अपने पेटीएम की हिस्ट्री को देख सकते हैं। पेटीएम में लेनदेन की हिस्ट्री देखने के लिए बताए गए स्टेप फॉलो करे –
- सबसे पहले जाकर अपना Paytm खोलें।
- अब आपको अपने पेटीएम तब में Balance And History के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यह करने के बाद आपके सामने आपके Paytm में लेनदेन की हिस्ट्री आ जाएगी।
- अगर आप किसी एक बैंक का पेंडिंग फील्ड पेमेंट देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए फ़िल्टर को इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जिस भी बैंक का लेनदेन देखना चाहते हैं उसको आसानी से देख सकते हैं।
- स्टेटस में आपको Successful , Pending और Failed विकल्प दिखेंगे, जिससे आप आसानी से बैंक के पेमेंट को देख सकते हैं।
- टाइप ऑप्शन में आप किसी भी तरह के लेनदेन को देख सकते हैं चाहे वह Paid हो Received हो Added हो या Cashback हो।
- Month के टैब में आप अपने हिसाब से महीने को सेलेक्ट कर सकते हैं, और आप उस महीने की सभी लेनदेन हिस्ट्री को आसानी से देख सकते हैं।
ऊपर बताई हुई सभी प्रक्रिया को आप सही से पढ़ें आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से पेटीएम पर लेनदेन को देख सकते हैं और आप अपनी सभी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को जान सकते हैं लेकिन अगर आप ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो हमारे संग आगे तक बन रहे।
HDFC bank me Mobile number kaise change kare जानने के लिए जरूर पढ़ें।
Paytm History Delete Kaise Kare? (पेटीएम हिस्ट्री डिलीट कैसे करे)
अगर आपको अपनी पेटीएम हिस्ट्री डिलीट करनी है तो आपको हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको अपना Paytm Open करना है।
- पेटीएम को खोलने के बाद आपके ऊपर लेफ्ट साइड में दिए हुए Profile के Icon पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको थोड़ा नीचे जाकर Help & Support का Option मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपके ऊपर ही Banking Services & Payments देखने को मिलेगा उसमें आपको कई सारे Option दिए गए होंगे आपको उसमें View More के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको उसमें View All Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपको Profile Settings पर click करना है।
- यह आपको एक ऑप्शन मिलेगा Chat With Us का आपको उस पर click करना है।
- यह आपको आपके नाम के साथ मैसेज आयेगा और कई सारे Options देखने को मिलेंगे आपको उसमें से I want To Close/delete my account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको एक और आप्शन मिलेगा आपको Close Account के ऑप्शन को choose करना है।
- आप इस तरह से अपनी Paytm की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते है।
आप अपने Account को डिलीट करके आसानी से Transaction History को डिलीट कर सकते है Paytm में आपको ऐसा कोई भी Option नही मिलता है जिस से आप एकाउंट में रह कर Transaction History को Delete कर सके।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Paytm History Delete Kaise Kare के बारे में जानकारी दी है अगर आप अपनी पेटीएम हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इससे आपको जरुर मदद मिलेगी और ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल के लिए हमारे साथ बने रहे।
1 thought on “Paytm History Delete Kaise Kare”