Instagram account delete kaise kare- क्या आप इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन आने से बोर हो गए हैं? या आप इंस्टाग्राम चलाते चलाते आसक्त हो गए हैं? अब लग रहा है कि आप बहुत सारे टाइम बर्बाद कर चुके हैं और इंस्टाग्राम को आप डिलीट करना चाहते हैं. तो आप सही जगह आए हैं. आज हम आपको बताएंगे की instagram id kaise delete kare या कुछ दिनों के लिए deactivate kaise kare.
ऐसा भी देखा गया है कि कुछ लोग अपने कुछ स्पेशल लोगों के लिए इंस्टाग्राम आईडी बनाए थे लेकिन जिसके लिए बनाए थे वह ब्लॉक कर देने के कारण से instagram account ko permanently delete करना चाहते हैं. तो चलिए देरी न करके जानते हैं कि instagram id delete kaise karte hain.
Instagram account delete kaise kare
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है जो नीचे बताए गए हैं. आप अपने instagram अकाउंट को मोबाइल के द्वारा या लैपटॉप ब्राउज़र के द्वारा दोनों तरीके से डिलीट कर सकते हैं. तो चलिए हिंदी में जान लेते हैं की इंस्टाग्राम account कैसे स्टेप बाय स्टेप डिलीट करते हैं.
Instagram Account को Android App के जरिए कैसे डिलीट करें?
नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
स्टेप 1: अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर instagram ऐप को पहले ओपन कर ले. अब प्रोफाइल ऑप्शन पर टेप करें.
स्टेप 2: अब ऊपर दाएं तरफ हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करें. आपके पास कुछ ऑप्शन आ जाएंगे.
स्टेप 3: एकदम टॉप पर दिए गए Settings and privacy ऑप्शन का चयन करें.
स्टेप 4: अब ऊपर आपके Accounts Centre नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसे पर टैप करें.
स्टेप 5: अब नीचे आपको Personal details बोलकर एक ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें.
स्टेप 6: इसके बाद आपको Accounts ownership and control ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7: इसके बाद जो ऑप्शन आएगा Deactivation and deletion, उसे पर टैप करें करें.
स्टेप 8: इसके बाद वाले स्टेप में आपको आपका इंस्टाग्राम Username or id दिखाएं देगा उसे पर क्लिक करें.
स्टेप 9: इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहले अगर आप आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ दिनों के लिए बंद रखना चाहते हैं तो Deactivate account ऑप्शन को सेलेक्ट करें. और अगर आप अपना instagram account ko permanently delete करना चाहते हैं तो Delete account ऑप्शन को सेलेक्ट करके नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 10: next आपसे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा. ऊपर दिए हुए करण के चलते अगर आप डिलीट करना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें या एकदम लास्ट में दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करें जैसे image में आप देख सकते हैं. अब Continue बटन को टैप करें.
स्टेप 11: अब आपसे आपका instagram id का password पूछा जाएगा उसे पर आप अपना इंस्टाग्राम का पासवर्ड डाल दें और Continue बटन पर टैप करें.
अगर आपको आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड याद नहीं है तो आप उसे पता करने के लिए पूरा प्रोसेस को बैक करके इस पोस्ट को पढ़कर आपका instagram id का पासवर्ड पता कर ले फिर डिलीट करने का प्रक्रिया फिर से चालू करें.
स्टेप 12: नेक्स्ट स्टेप में आपको डिलीट ऑप्शन का बटन देखने को मिलेगा उसे पर क्लिक करें, आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
Note: यहां पर एक बात आपको ध्यान में रखना होगा आपको एक महीने का बात का डेट दिखाई दिया जाएगा उसे डेट से पहले आप अगर आपका अकाउंट दोबारा से लोगों करते हैं तो आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. एक महीने के अंतराल में आपको आपका अकाउंट एक बार भी लॉगिन नहीं करना है.
Instagram अकाउंट Deactivate कैसे करें
- ऊपर दिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के 9th स्टेप पर Deactivate Account सेलेक्ट करें अरे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
- आगे की तरह आपसे आपका instagram का password पूछा जाएगा उसे डालें और Continue बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Deactivate Account पर क्लिक करें. आपका अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट को Browser के जरिए कैसे डिलीट करें?
आप अपना instagram id कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से ब्राउज़र ओपन करके भी डिलीट कर सकते हैं. चलिए हिंदी में जान लेते हैं ब्राउज़र से स्टेप बाय स्टेप कैसे instagram ko permanently delete kaise कर सकते हैं.
स्टेप 1: आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें. अब आप अपना instagram id को लॉगिन करें. भाई और कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा उसमें से More ऑप्शन पर क्लिक करें फिर Setting पर जाएं.
स्टेप 2: यहां आपको Accounts Centre ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें और Personal details ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 3: उसके बाद आपको Account ownership and control ऑप्शन पर जाना है. यहां आपको Deactivation or deletion ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां आपको मोबाइल की तरह ही Deactivate Account या Delete Account दो ऑप्शन मिलेगा. डिलीट करने के लिए Delete account ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अब Continue बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपके ईमेल पर एक कोड भेजा जाएगा उसे कोड को डालें और Continue बटन पर क्लिक करें. आपका instagram account delete हो जाएगा.
इंस्टाग्राम से अपना डाटा कैसे डाउनलोड करें?
आप अगर आपका इंस्टाग्राम आईडी परमानेंटली डिलीट कर देते हैं तो आपके वीडियो फोटोस वगैरह आपके इंस्टाग्राम आईडी डिलीट करते ही सब डिलीट हो जाएंगे. अगर आप अपना फोटो वीडियो सब रखना चाहते हैं तो डिलीट करने से पहले उसे डाउनलोड करें. चलिए जान लेते हैं आप अपना इंस्टाग्राम से डाटा कैसे डाउनलोड करेंगे?
स्टेप 1: आप अपने इंस्टाग्राम ईद को अपना मोबाइल पर लॉगिन कर ले.
स्टेप 2: आप अपना प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करके हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करके Your activity ऑप्शन का चयन करें.
स्टेप 3: इसके बाद आपको नीचे Download your information ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां आपको Request a download का विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेगा जैसे कौन सा फॉर्मेट में आप डाउनलोड करना चाहते हैं, कौन सा क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं, कितने दिनों का डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं और किस ईमेल आईडी में आप अपना डाटा सेव करना चाहते हैं. इन सब ऑप्शन को सेलेक्ट करके Submit request पर क्लिक करें.
आपके द्वारा डाटा डाउनलोड करने का रिक्वेस्ट भेजने पर इंस्टाग्राम आपकी सिलेक्टेड सारी इनफार्मेशन का फाइल बनाकर 48 घंटे के भीतर लिंक प्रोवाइड कर देता है.
सवाल-जवाब (FAQs)
Q: इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट होने में 30 दिन समय लगता है. ध्यान रखें उसे 30 दिनों के अंदर में डिलीट क्या हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट दूसरे किसी भी डिवाइस में लोगों ना करें वरना वह फिर से एक्टिवेट हो जाएगा.
Q: क्या डिलीट हुए इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रेस किया जा सकता है?
नहीं. एक बार अकाउंट डिलीट हो जाता है तो उसे वापस नहीं लाया जा सकता. इंस्टाग्राम के पास आपका डीटेल्स से रह जाता है अगर उसे अकाउंट से कुछ प्रॉब्लम हुआ था तो सही डिपार्टमेंट के द्वारा कंपनी से और डाटा निकाला जा सकता है
Zaid Wu