Instagram Account Kaise Banaye- दोस्तों आज हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते हैं. इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे पापुलर सोशल मीडिया साइट है. इंस्टाग्राम से लोग आजकल बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं कुछ ही दिनों में और उससे पैसे भी कमा रहे हैं. आप भी अगर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं और पॉपुलर होकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम उसे करें. इंस्टाग्राम उसे करने के लिए पहले आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा. तो चलिए देखते हैं हम आसानी से कैसे इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं.
Instagram अकाउंट कैसे बनाएं ?
आज लेख कोको पढ़कर आप इंस्टाग्राम अकाउंट सहज तरीके से बनाना सीख जाएंगे. तो चलिए देख लेते हैं की कैसे स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं.
स्टेप 1. पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Instagram ऐप को इंस्टॉल कर ले. नीचे दिए हुए लिंक से आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पेज पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं.
स्टेप 2. आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और Create new account बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3. जब आप क्लिक कर देंगे तो आपसे पूछा जाएगा आपका नाम क्या है What’s your name आपको अपना पूरा नाम डाल देना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 4. इसके बाद आपको पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा. अब आपको अपना पासवर्ड यहां पर क्रिएट कर लेना है. अब आपको नेक्स्ट बटन मिल जाएगा उसे क्लिक कर देना है.
स्टेप 5. अब आपको दो ऑप्शन मिल जाता है Save और Not Now. आपको Save ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6. उसके बाद आपको आपका डेट जन्म तारीख पूछा जाएगा. तब आपको अपना Date of Birth सिलेक्ट कर लेना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 7. अब यहां पर username क्रिएट करने का ऑप्शन आ जाएगा. आप जो यूजरनेम रखना चाहते हैं उसे लिख ले. अगर यह यूजरनेम पहले से कोई ले चुका है तो उसे कुछ नंबर डालकर यूजरनेम बना लेना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 8. अब आपको दो ऑप्शन मिल जाएगा .आप अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी दोनों में से किसी एक को डाल दीजिए.
Note: इससे आपको क्या सहायता मिलेगा- अगर आप अपना पासवर्ड भविष्य में कभी भूल जाएंगे तो इससे आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकेंगे . अब आप नेक्स्ट बटन को क्लिक कर दीजिए.
स्टेप 9: जब आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके ईमेल आईडी या फोन नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी जाएगा जिसे यहां डाल देना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 10. उसके बाद आपको इंस्टाग्राम का टर्म एंड टर्म एंड पॉलिसी दिया जाएगा. नीचे आई एग्री बटन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है.
स्टेप 11. इसके बाद आपको एड प्रोफाइल पिक्चर का ऑप्शन मिल जाएगा. नीचे Add Picture बटन पर क्लिक करें. आपका गैलरी ओपन हो जाएगा. आप अपना गैलरी से जो फोटो को देना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके ऐड कर लीजिए.
स्टेप 12. इसके बाद आपको अपना फेसबुक फ्रेंड्स को सजेस्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा आपको Skip कर देना है. फिर आपको फॉलो फ्रेंड का करने का ऑप्शन मिल जाता है इसे भी Skip कर देना है.
स्टेप 13. अब आपको Sync ऑप्शन मिलेगा. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और अलाव पर क्लिक करके परमिशन दे देना है. फिर आप आपको शेयर प्रोफाइल और स्किप बटन मिलेगा आपको Skip कर देना है.
स्टेप 14. उसके बाद आपको कुछ पॉपुलर पीपल के आईडी दिखाई देंगे जिसे आप फॉलो कर सकते हैं फॉलो करने के लिए साइड में Follow बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 15. उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें. यहां पर आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा जिसे Skip कर दे.
अब आपका Instagram अकाउंट बन गया है.
Instagram Profile एडिट कैसे करें ?
ऊपर हमने देखा कि Instagram अकाउंट कैसे बनाएं पर Instagram अकाउंट क्रिएट करते वक्त जो जानकारी हमने दी है उसके बाद भी और बहुत सारे जानकारी बाकी रहते हैं . क्योंकि जब कोई हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें हमारे बारे में उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध हो. चलिए जानते हैं की कैसे हम अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल एडिट करें.
- आपका Instagram प्रोफाइल को एडिट करने के लिए प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां पर आपको फोटो के नीचे एडिट प्रोफाइल का ऑप्शन मिल जाएगा उसे क्लिक कीजिए
- यहां पर आपको बायो का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें आप अपना बायो लिख सकते हैं. बायो में लोग अपने बारे में जो जानकारी है वह लिखते हैं आप भी आपके बारे में लिख सकते हैं या आप कोई वेबसाइट में जाक से जाकर कुछ नया स्टाइलिश बायो जो आपके साथ मिलते हो या आपको पसंद हो उसे कॉपी करके यहां पेस्ट कर सकते हैं.
- उसके नीचे एड लिंक का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप अपना वेबसाइट यह अपने यूट्यूब चैनल का लिंक या आपका दूसरे किसी साइट का लिंक दे सकते हैं.
- उसके बाद आपको जेंडर का ऑप्शन मिलेगा आप लड़के हैं तो Male या लड़की हो तो Female ऑप्शन चूज कर ले.
- आपका अगर कोई फेसबुक पेज हो तो नीचे दिए हुए ऑप्शन से उसे भी कनेक्ट कर सकते हैं.
- आप अगर आपका नाम या यूजरनेम चेंज करना चाहते हैं तो पर्सनल इनफॉरमेशन ऑप्शन पर जाकर वह भी चेंज कर सकते हैं.
Instagram पर Post कैसे डालें ?
अभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से रेडी हो गया है. अब आप अपना अकाउंट पर पोस्ट रेल डाल सकते हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट को गो करना चालू कर सकते हैं. तो चलिए इंस्टाग्राम पर जानते हैं पोस्ट कैसे डालें.
- इंस्टाग्राम में पोस्ट डालने के लिए आपको पहले अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर जाना पड़ेगा.
- उसके बाद ऊपर दाहिने तरफ प्लस बटन को या नीचे बीच में दिए हुए प्लस बटन को क्लिक करें.
- यहां पर आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे पोस्ट रेल लाइव, पोस्ट पर क्लिक करना है.
- पोस्ट पर क्लिक करते ही आपका गैलरी ओपन हो जाएगा जिसमें से आप जिस फोटो को या शॉर्ट वीडियो को पोस्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले.
- उसके बाद ऊपर डायनासाइट में आपको Next बटन मिलेगा उसमें क्लिक कीजिए.
- अब कुछ फिल्टर ऑप्शन मिलेगा आपको जो पसंद हो उसे सेलेक्ट कर लीजिए.
- फिर ऊपर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें. आप फोटो के नीचे कुछ कैप्शन यानी फोटो के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो लिख ले. एक महत्वपूर्ण टिप्स यहां पर आप वायरल कुछ # Tag अवश्य दे लेकिन ध्यान रखें # फोटो से रिलेटेड होना चाहिए.
- नीचे आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे ऐड लोकेशन, टैग पीपल, एड म्यूजिक. अगर आप आपका लोकेशन एड करना चाहते हैं तो क्लिक करके अपना लोकेशन ऐड कर लीजिए.
- टैग पीपल में आप किसी को टैग करना चाहते हैं तो टैग ऑप्शन में जाकर उस व्यक्ति को सेलेक्ट कर लीजिए.
- आप अगर कोई म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो यहां पर एड म्यूजिक ऑप्शन में जाकर म्यूजिक ऐड कर सकते हैं.
- अब नीचे Share बटन पर क्लिक करके पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दीजिए.
इस तरह से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Post, Reels डालते रहिए और अपने फॉलोअर लाइक बढ़ते रहिए जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को गो करने में और आपके पहचान बढ़ाने में सहायता करेगा.
अंतिम शब्द
हम जानते हैं की इंस्टाग्राम क्या है और आज हमने जाना Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं, प्रोफाइल कैसे एडिट करें और इस पर पोस्ट कैसे डालें. मैं आशा करता हूं कि यह जानकारी से आपको बहुत हेल्प होगा. इससे आप आसानी से अपना एक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर ग्रो कर सकते हैं. इंस्टाग्राम के बारे में अगर और कुछ जानने की जरूरत हो तो कमेंट बॉक्स पर जरूर कमेंट करें मैं आपका सभी सवालों का जवाब देने का कोशिश करूंगा.
Q: इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट खोल सकते हैं?
A: एक डिवाइस पर, आप अधिकतम 5 Instagram अकाउंट बना सकते हैं।
Alessia Hamilton
Kolton Mercado